ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / त्रिकोणीय प्रेम संबंध बना एसआई की मौत का कारण… कार से टक्कर मारने वाली महिला आरक्षक व प्रेमी पर एफआईआर

त्रिकोणीय प्रेम संबंध बना एसआई की मौत का कारण… कार से टक्कर मारने वाली महिला आरक्षक व प्रेमी पर एफआईआर

राजगढ़/ब्यावरा। विगत मंगलवार को शहर के बायपास पर फिल्मी स्टाइल में हुई एसआई की हत्या के मामले में तथ्य सामने आए हैं। यह मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का निकला। जिसमें महिला आरक्षक और एसआइ के बीच प्रेम-प्रसंग होना सामने आया है। लेकिन बीच में महिला आरक्षक के पूर्व प्रेमी की एंट्री हुई और यह घटना घटित हुई। मामला मंगलवार दोपहर तीन बजे का है। जब नगर के बायपास हाईवे पर बाइक से जा रहे एसआई दीपांकर गौतम की बाइक को कार चालक ने पीछे से टक्कर मारी। कार महिला आरक्षक की थी, जिसे उसका प्रेमी चला रहा था और महिला आरक्षक भी साथ बैठी थी। पुलिस ने महिला आरक्षक एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

आरोपितों ने जुर्म कबूला किया

राजगढ़ रिजर्व पुलिस लाइन में पदस्थ एसआई दीपांकर गौतम को पचोर थाने में पदस्थ आरक्षक पल्लवी सोलंकी ने मिलने के लिए ब्यावरा बुलाया था, उसके साथ उसका प्रेमी करण ठाकुर भी मौजूद था। मिलने के बाद आपस में हुई बातचीत के बाद एसआई बाइक क्रमांक एमपी 33, एमजी 0150 से देहात थाने की ओर जा रहे थे कि हाईवे फूंदा मार्केट के पास पीछे से कार से आ रहे प्रेमी एवं महिला आरक्षक ने अपनी कार क्रमांक एमपी 09, जेडटी 4563 से जोरदार टक्कर मारी। जब उन्होंने देखा कि एसआई बच सकता है, तो एक बार फिर टक्कर मार 30-40 मीटर घसीटते हुए ले गए और सीधे देहात थाना पहुंच गए, जहां आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए एसआई को मारने की बात कही। कार को करण ठाकुर चला रहा था। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने बुरी तरह घायल एसआई को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल ले जाया जा रहा था कि एसआई दीपांकर गौतम ने श्यामपुर के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने भोपाल में पीएम कराकर उनका शव स्वजन को सौंप दिया।

ऐसे बढ़ी थी नजदीकियां

एसआई गौतम मूलतः शिवपुरी जिले के करैरा के रहने वाले थे। बताया जाता है कि महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी मूलतः नर्मदा नगर कुक्षी जिला धार की निवासी है। उसका पहले इसी जिले के करण ठाकुर से प्रेम प्रसंग था और एक बार करण पल्लवी को गोली भी मार चुका है। तब से उनके बीच दूरिया बढ़ गई थी, किंतु पचोर ही आकर रहने लगे करण की अचानक फिर पल्लवी से नजदीकिया बढ़ गईं। इस त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग की वजह से एसआई दीपांकर गौतम की जान चली गई।

देर रात किया प्रकरण दर्ज

एसपी आदित्य मिश्रा ने एसडीओपी आफिस में आरोपित महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और उसके प्रेमी करण ठाकुर से पूछताछ की। बुधवार को दोनों आरोपितों पर हत्या का प्रकरण कायम कर लिया गया। देहात थाना प्रभारी गोविंदसिंह मीणा ने बताया कि महिला आरक्षक एवं उसके प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए उनके प्यार के बीच आ रहे एसआई को रास्ते से हटाने के लिए यह कदम उठाया।

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *