ताज़ा खबर
Home / BHOPAL / जुलूस मार्ग की CCTV और ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी, DJ पर आपत्तिजनक गाने रहेंगे प्रतिबंधित

जुलूस मार्ग की CCTV और ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी, DJ पर आपत्तिजनक गाने रहेंगे प्रतिबंधित

भोपाल: प्रदेश में गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, ईद, अनंत चतुर्दशी आदि पर्वों पर पुलिस मुस्तैद रहे। जुलूस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। वरिष्ठ अधिकारी अपने क्षेत्रों में निगरानी करते रहें। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर रहें। सुनसान क्षेत्रों में पुलिस गश्त होती रहे। बुधवार को यह निर्देश पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए दिए।

इंटेलीजेंस रहेगी सक्रिय

डीजीपी ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बल की समीक्षा कर सभी संवेदनशील तथा उपयुक्त स्थलों पर तैनाती सुनिश्चित करें। ग्राम तथा नगर रक्षा समिति का सहयोग लें। बीट स्तर की इंटेलीजेंस को सक्रिय रखें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि महिलाओं के साथ कोई अभद्रता की घटना न हो। महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों और अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

जुलूस के लिए आवश्यक निर्देश

  • शराब दुकानें निर्धारित समय पर खुलें एवं बंद हों।
  • डीजे पर आपत्तिजनक गाने न बजाए जाएं, इसके लिए डीजे संचालकों को निर्देशित करें।
  • असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए।
  • अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए अन्य विभागों से भी समन्वय बनाकर रखें।
  • प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान घाटों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
  • पिछले वर्षों में जिन स्थानों पर सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं या विवाद की स्थिति बनीं हैं, उनकी निगरानी की जाए।
  • शोभायात्रा और विसर्जन यात्रा के मार्गों को चिह्नांकित कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करें।
  • इस दौरान वीडियोग्राफी और ड्रोन का भी प्रयोग करें।

अफवाह का तत्काल खंडन

सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बना रहे इसके लिए इंटरनेट मीडिया की निगरानी करें और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करें। किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन कर आमजन को तथ्यों के साथ सही जानकारी देना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान सभी पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

About jagatadmin

Check Also

झुकी नजरें, ताऊ के हाथ में हाथ… शादी के पांच प्रपोजल रिजेक्ट कर चुकी अर्चना तिवारी ऐसे गई घर

भोपाल: यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद अर्चना तिवारी को पुलिस ने परिवार को सौंप दिया है। अर्चना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *