ताज़ा खबर
Home / karnataka / पत्नी से प्रताड़ित कॉन्स्टेबल ने दी जान, ससुर ने धमकाया- मर जाओ नहीं तो हम मार देंगे

पत्नी से प्रताड़ित कॉन्स्टेबल ने दी जान, ससुर ने धमकाया- मर जाओ नहीं तो हम मार देंगे

कर्नाटक में आईटी पेशेवर अतुल सुभाष की आत्महत्या जैसा ही एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के हुलीमावु पुलिस स्टेशन के 33 वर्षीय हेड कांस्टेबल थिप्पन्ना अलुगुर ने बीते शुक्रवार देर रात बायप्पनहल्ली में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। कन्नड़ में लिखे एक पेज के सुसाइड नोट में थिप्पन्ना ने पत्नी पार्वती और ससुर यमुनप्पा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का जिम्मेदार ठहराया है।

उत्तर कर्नाटक के विजयपुरा जिले के सिंधगी शहर के हंडिगानुरू गांव के रहने वाले थिप्पन्ना की शादी तीन साल पहले अपने गांव की पार्वती से हुई थी। वे बंगलूरू में किराए के मकान में रहते थे। दंपती के कोई संतान नहीं है। थिप्पन्ना की शुक्रवार शाम को पार्वती से तीखी बहस हुई। थिप्पन्ना के सुसाइड नोट के मुताबिक, रात में थोड़ी देर बाद उनके ससुर यमुनप्पा ने उन्हें फोन किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। रेलवे पुलिस ने कहा कि थिप्पन्ना ने यह खौफनाक कदम उठाते समय अपनी पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। मृतक सिपाही की मां बसम्मा अलुगुर की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

ससुर ने धमकाया, मर जाओ नहीं तो हम मार देंगे
थिप्पन्ना ने सुसाइड नोट में कहा, मैं पत्नी पार्वती और उसके पिता यमुनप्पा की यातना और उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। उन्होंने मुझे शाम 7.26 बजे फोन किया, 14 मिनट तक बात की और मुझे धमकाया। उन्होंने कहा कि मैं मर जाऊं, नहीं तो वे मुझे मार देंगे, ताकि उनकी बेटी (पार्वती) शांति से रह सके।

About jagatadmin

Check Also

बेंगलुरु: टहलने निकले 70 वर्षीय व्यक्ति को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोडिगेहल्ली में रविवार तड़के अपने घर के बाहर वॉक पर निकले 70 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *