तालाब में डूबने से भाई-बहन समेत चार बच्चों की मौत, तीन परिवारों में पसरा मातम

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में बलोदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में आज दर्दनाक हादसा हो गया. तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा कि मृतकों में तीन लड़की और एक लड़के हैं. चारों बच्चे तीन अलग-अलग परिवार के थे. इनमें भाई-बहन भी शामिल हैं. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. चारों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताया जा रहा कि सभी बच्चे 5-8 साल के बीच के हैं.

उप पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि आज सुबह चारों बच्चे स्कूल गए थे, जहां से घर आने के बाद खाना खाकर पुष्पांजलि श्रीवास, तुषार श्रीवास, ख्याति केंवट और अम्बिका यादव रोज की तरह खेलने निकल गए. दोपहर 2 बजे गांव के एक व्यक्ति ने तालाब में एक बच्चे को डूबा हुआ देखा और ग्रामीणों को सूचना दी.

ग्रामीणों ने मिलकर बच्चे की तलाश तालाब के अंदर की। इस दौरान चार बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और बलौदा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने सभी बच्चों को मृत घोषित किया. परिजनों की उपस्थिति में सभी बच्चो का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में बलौदा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.

मृतक बच्चों के नाम

पुष्पांजली श्रीवास उम्र 08 वर्ष
तुषार श्रीवास उम्र 05 वर्ष
ख्याति केेंवट उम्र 06 वर्ष प
अंबिका यादव उम्र 06 सभी भैंसतरा निवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शारदा विद्यालय, रिसाली में वन महोत्सव कार्यक्रम बड़े हर्ष उत्साह के साथ मनाया गया
Next post छत्तीसगढ़ में 4000 करोड़ के घोटालों के मास्टर माइंड है यह पूर्व IAS अफसर, जाने कौन-कौन से घोटालों में शामिल