सीजफायर के बाद शोपियां में सेना की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में लश्कर के तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर। Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने जंगल में कई आतंकियों को घेर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं। इन आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था। 

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। 

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मौजूदा समय में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पहचान छुपाकर कपड़ा बेचता था खालिस्तानी आतंकी, ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गयी NIA की टीम
Next post पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की सफलता को ‘फर्जी’ दिखाना चाहता था चीन, विशेषज्ञ ने सैटलाइट तस्‍वीर से खोली पोल