ताज़ा खबर
Home / jamu kasmir / ड्रोन हमले के बीच जम्‍मू के सांबा में घुसपैठ कर रहे थे 10-12 आतंकी, बीएसएफ ने किया ढेर

ड्रोन हमले के बीच जम्‍मू के सांबा में घुसपैठ कर रहे थे 10-12 आतंकी, बीएसएफ ने किया ढेर

जम्मू। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच आतंकियों के समूह ने सांबा में गुरुवार रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की। चौकस बीएसएफ जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के 10 से 12 आतंकियों को मार गिराया। अधिकारियों ने मारे गए आतंकियों की सही संख्या के बारे में पुष्टि नहीं की है। सूत्रों ने दावा किया है कि यह सिर्फ घुसपैठ का प्रयास नहीं था, यह पाकिस्तान सेना की बार्डर एक्शन टीम (बैट) की नापाक हरकत हो सकती है। दूसरी ओर से सीमा से सटे क्षेत्रों में बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है।

  • रात आठ बजे पाकिस्तानी सेना ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। दूसरी ओर पाकिस्तानी से ड्रोन हमले शुरू हो गए।
  • सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना की भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी के बीच स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों को सीमा पर भारतीय क्षेत्र की तरफ बढ़ते सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने देख लिया था।
  • उन्होंने आतंकियों की हर हरकत पर नजर रख पाकिस्तानी गोलाबारी का भी मुहंतोड़ जवाब दिया।
  • रात करीब 11.30 बजे आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा घुसने का प्रयास किया।

naidunia_image

  • जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों को फंसते देख पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी बढ़ा दी।
  • सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने करारा जवाब देते हुए आतंकियों को भी मुठभेड़ में उलझा लिया।
  • दोनों तरफ से लगभग 40 मिनट तक गोलीबारी होती रही। सूत्रों ने बतायाकि आतंकी मारे गए हैं या फिर वापस भाग गए हैं। इनमें से कुछ को पाकिस्तानी इलाके में नीचे गिरते देखा है।
  • इनकी संख्या 10 से 12 है। बता दें कि सांबा पहले से भी घुसपैठ के मामले में काफी संवेदनशील हैं। इस क्षेत्र में पहले सुरंग भी मिल चुकी हैं।

About jagatadmin

Check Also

ये थी साजिश की पहली किस्‍त…. जम्‍मू स्‍टेशन पर कांड की फिरांक में था RPF वाला, चंद नोटों में बेंचा अपना ईमान

गनीमत रही कि साजिश की पहली किस्‍त अदा होती, इससे पहले इस कांड की भनक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *