ताज़ा खबर
Home / jamu kasmir / आतंकवादियों के दो सहयोगियों को बडगाम से किया गया गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने जब्त किया गोला-बारूद

आतंकवादियों के दो सहयोगियों को बडगाम से किया गया गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने जब्त किया गोला-बारूद

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में दो आतंकवादियों के सहयोगियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। श्रीनगर के बाहरी इलाके बुचपोरा कस्बे में नाका चेकिंग अभियान के दौरान आतंकवादियों के सहयोगियों को पकड़ा गया। सुरक्षा बलों ने उनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

टल गया हमला

दरअसल रविवार की रात को एक बड़ा हादसा टल गया, जब सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और वहां से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और दो वायरलेस सेट बरामद किए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह अभियान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा संयुक्त रूप से कल देर रात पुंछ जिले के सुरनकोट सेक्टर के हरि मारोटे गांव में चलाया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि सुरक्षा बलों द्वारा नियंत्रित विस्फोट में 0.5 किलोग्राम से 5 किलोग्राम वजन वाले सभी पांच रेडी-टू-यूज इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।

हमले की फिराक में थे आतंकी

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों शख्स सीमा क्षेत्र में हमले करने की साजिश का हिस्सा थे। दो डिवाइस स्टील की बाल्टियों में छिपाए गए थे, जबकि शेष तीन टिफिन बॉक्स में पैक किए गए थे। इसके अलावा, अधिकारियों ने कहा कि ठिकाने से दो वायरलेस सेट, यूरिया वाले पांच पैकेट, एक पांच लीटर का गैस सिलेंडर, एक दूरबीन, तीन ऊनी टोपी, तीन कंबल और कुछ पतलून और बर्तन बरामद किए गए हैं। पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकी हमले के बाद से ही आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी।

About jagatadmin

Check Also

ये थी साजिश की पहली किस्‍त…. जम्‍मू स्‍टेशन पर कांड की फिरांक में था RPF वाला, चंद नोटों में बेंचा अपना ईमान

गनीमत रही कि साजिश की पहली किस्‍त अदा होती, इससे पहले इस कांड की भनक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *