ताज़ा खबर
Home / jamu kasmir / आतंकियों के नेटवर्क पर प्रहार, कुलगाम में दो मददगार अरेस्ट, पहलगाम अटैक के बाद सुरक्षाबलों ने तगड़ा एक्शन

आतंकियों के नेटवर्क पर प्रहार, कुलगाम में दो मददगार अरेस्ट, पहलगाम अटैक के बाद सुरक्षाबलों ने तगड़ा एक्शन

श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षाबल पहलगाम में टूरिस्ट पर गोलियां बरसाने वाले आतंकियों की जहां खोजबीन करने के साथ उनके मददगारों को भी नहीं बख्श रहे हैं। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी साथियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पहलगाम हमले में 22 अप्रैल को लश्कर ए तैयबा के आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसमें ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल था।

हथियारों के साथ पकड़ा
कुलगाम पुलिस के अनुसार मतलहामा चौक थोकरपोरा, कैमोह में स्थापित चौकी पर जांच के दौरान दो आतंकवादी साथियों की पहचान बिलाल अहमद भट, पुत्र अब्दुल सलाम भट और मोहम्मद इस्माइल भट, पुत्र गुलाम मोहम्मद भट के रूप में हुई, जो दोनों थोकरपोरा, कैमोह के निवासी हैं। तलाशी के बाद, उनके कब्जे से 02 पिस्तौल, 25 पिस्तौल राउंड, ⁠02 पिस्तौल मैगजीन सहित हथियार गोला-बारूद बरामद किया गया।

दोनों से चल रही ह पूछताछ
कुलगाम पुलिस घटना के संबंध में, पीएस कैमोह में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है। पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ सालों में अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इसमें सेना के साथ पुलिस और दूसरे सुरक्षाबला शामिल हैं। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों और उनके मददगारों की कमर तोड़ी जा रही है। सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि आतंकी घने जंगलों में छिपे हो सकते हैं। उनकी तलाश के लिए हर खुफिया इनपुट पर एक्शन लिया जा रहा है। भारत के कड़े एक्शन के बाद शुरुआत में हमले की जिम्मेदारी लेने वाला लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) भी पलट गया है। उसने कहा कि पहलगाम हमले उसने नहीं किया है।

About jagatadmin

Check Also

ये थी साजिश की पहली किस्‍त…. जम्‍मू स्‍टेशन पर कांड की फिरांक में था RPF वाला, चंद नोटों में बेंचा अपना ईमान

गनीमत रही कि साजिश की पहली किस्‍त अदा होती, इससे पहले इस कांड की भनक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *