ताज़ा खबर
Home / स्वास्थ्य / रात को सोते समय दिखते हैं डायबिटीज के लक्षण, नजरअंदाज करने की ना करें भूल!

रात को सोते समय दिखते हैं डायबिटीज के लक्षण, नजरअंदाज करने की ना करें भूल!

आजकल अधिकतर लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं. खराब खान-पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादातर लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. डायबिटीज बीमारी में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है. अगर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल नहीं किया तो किडनी और हार्ट से संबंधी समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है. डायबिटीज होने पर शरीर पर कुछ लक्षण नजर आते हैं. आइए जानते हैं ब्लड शुगर बढ़ने पर रात के समय क्या लक्षण दिखते हैं.

बार-बार पेशाब आना

1/5
बार-बार पेशाब आना

रात के समय बार-बार पेशाब आना, डायबिटीज का संकेत हो सकता है. ऐसे में जिन लोगों को रात के समय ज्यादा पेशाब आता है उन्हें ब्लड शुगर की जांच करवानी चाहिए. शरीर में जब ब्लड शुगर का लेवल बढ़ता है तो किडनी पेशाब के द्वारा इसे शरीर से बाहर निकालने में मदद करती है जिस वजह से बार-बार पेशाब आने की इच्छा हो सकती है.

प्यास लगना

2/5
प्यास लगना

अगर आपको रोजाना सोतो समय रात को बार-बार प्यास लगती है तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है.  क्योंकि ब्लड शुगर लेवल बढ़ने की वजह शरीर में पानी की कमी हो सकती है जिस वजह से मुंह सूखने लगता है और प्यास लगती है. अगर आपको रात में बार-बार प्यास लगती है तो आपको ब्लड शुगर की जांच जरूर करानी चाहिए.

रात को पसीना आना

3/5
रात को पसीना आना

रात के समय पंखा या एसी में रहने के बाद भी अगर पसीना आता है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है. रात के समय ज्यादा पसीना आना हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है. अगर आप रात को सोते समय पसीना या चिपचिपाहट महसूस करते हैं तो आपको शुगर लेवल की जांच करानी चाहिए.

हाथ-पैरों में झुनझुनी

4/5
हाथ-पैरों में झुनझुनी

अक्सर रात के समय आपको हाथ-पैरों में झुनझुनी या दर्द की समस्या है तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. हाथ-पैरों की झुनझनी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  JJAGAT BHUMI इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

About jagatadmin

Check Also

पानी में उबालकर पी लें हरसिंगार के पत्ते, इन समस्याओं में झट से मिलेगा आराम

भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद हजारों सालों से जड़ी-बूटियों और पेड़-पौधों की ताकत को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *