



हिसार. हरियाण के वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. दोनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला बॉक्सर और भाजपा नेता ने तलाक की अर्जी भी दी है.



स्वीटी का आरोप है कि दीपक ने चुनाव के समय एक करोड़ रुपए मांगे थे और अक्टूबर 2024 में मारपीट कर घर से निकाल दिया. हाल ही में दीपक और उसकी बहन ने एक करोड़ रुपए और फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की है. वहीं, दीपक हुड्डा ने स्वीटी और उसके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. दीपक ने शिकायत में कहा है कि स्वीटी के परिवार ने जालसाजी कर उसके द्वारा खरीदा गया प्लॉट अपने और स्वीटी के नाम करवा लिया. फिलहाल, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ रोहतक और हिसार के पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई है.
इसके अलावा, स्वीटी बूरा ने कोर्ट में खर्चे और तलाक का केस भी दायर कर दिया है. इस मामले को लेकर हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि दीपक हुड्डा को नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.
गौरतलब है कि स्वीटी बुरा के पति दीपक हुड्डा को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान रोहतक की महम सीट से टिकट दिया था. भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रहे दीपक हुड्डा और स्वीटी बुरा की शादी सात जुलाई 2022 में हुई थी. दीपक को अजुर्न अवार्ड भी मिल चुका है.