ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / कांग्रेस ने जीत का बनाया मंत्र,भाजपा लाएगी संपत्ति कर का मुद्दा

कांग्रेस ने जीत का बनाया मंत्र,भाजपा लाएगी संपत्ति कर का मुद्दा

भिलाई  15 निकायों में होने वाले वार्ड चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जीत का मंत्र तैयार कर लिया है। शहर सरकार में आने के लिए कांग्रेस ने 30 घोषणाएं की है। इसमें साफ पानी, शत प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन, बेहतर सफाई व्यवस्था, पट्टा नवीनीकरण, आबादी जगह पर काबिज जगह का अधिकार सहित अन्य विषयों को शामिल किया गया है।

इसके अलावा सस्ती जेनरिक दवाएं, डायग्नोस्टिक एवं पैथोलॉजी सेवा के लिए सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने की घोषणा की है। इधर भाजपा संपत्तिकर और पीएम आवास का मुद्दा लाने की तैयारी में है।

  • भवन लाइसेंस प्रक्रिया का सरलीकरण करने के लिए भूमि विकास नियम में संशोधन होगा।
  • धूल और मच्छर से मुक्ति के लिए सभी शहरों में मलबा और नाली प्रबंधन की योजना।
  • मोहल्ले में छोटे-छोटे चिल्ड्रन पार्क कम ओपन जिम की स्थापना की जाएगी।
  • मुक्तिधाम, कब्रिस्तान, सौंदर्यीकरण, तालाब जीर्णोद्धार, गार्डन निर्माण का काम किया जाएगा।
  • सामुदायिक भवन निर्माण को भी राज्य प्रवर्तित योजनाओं में शामिल किया जाएगा।
  • स्वावलंबन योजना में दुकानों का निर्माण व स्मार्ट गुमटी कम दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिले।
  • फुटकर व्यापारियों और ठेले खोमचे वालों को वेंडर पॉलिसी के तहत लाइसेंस जारी किया जाएगा, इसके लिए पहले सर्वे भी होगा।
  • नगरीय निकाय क्षेत्रों में नई स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएगी। आउटर कॉलोनियों व वार्डों में विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • नगरीय निकायों में होने वाले कार्यों के लिए अब तक अलग से एसओआर तय होगा।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *