



यह है यूरेशियन ग्रिफ़िन गिद्ध, नाम है मारीच



29 मार्च को MP के विदिशा से उड़ान भरी थी
पाकिस्तान, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान होते हुए अब दोबारा भारत के धौलपुर (राजस्थान) पहुंच गया
वन विभाग इसे सैटेलाइट रेडियो कॉलर से मॉनिटर कर रहा है
यह फिर साबित हुआ कि यह प्रजाति लंबी दूरी तक उड़ान भरने में सक्षम है
यूरेशियन ग्रिफ़िन गिद्ध यूरोप, उत्तर अफ्रीका और एशिया में पाया जाता है
इसकी लंबाई 95 से 110 सेंटीमीटर, पंखों का फैलाव 2.5 से 2.8 मीटर और वजन 6 से 11 किलो तक होता है
