ताज़ा खबर
Home / देश / इंडिगो के प्लेन में बैठे थे कारगिल वॉर के हीरो, जब क्रू ने किया अनाउंस तो तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा विमान

इंडिगो के प्लेन में बैठे थे कारगिल वॉर के हीरो, जब क्रू ने किया अनाउंस तो तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा विमान

एक फौजी देश के लिए बहुत कुछ गवां देता है। लेकिन बदले में उसे जो मिलता है, उसका कोई मोल नहीं होता है। जब देश की सुरक्षा में किसी गांव, कस्बे या शहर का लड़का सीमा पर जाता है, तो उसे यह भी नहीं पता होता कि वह वापस लौटेगा या नहीं। लेकिन देशभक्ति की भावना उसमें इतनी ज्यादा होती है कि वह बस अपनी मिट्टी के लिए आखिरी दम तक लड़ना चाहता है।

कारगिल युद्ध में अपनी वीरता का परिचय दे चुके नायक दीप चंद भी हमारे बीच ऐसी ही शख्सियत है। ऐसे में जब वह इंडिगो की फ्लाइट में सफर कर रहे थे और क्रू को पता चला कि उनके बीच एक वॉर हीरो मौजूद है, तो उन्होंने उनके बारे में बताते हुए कुछ ऐसा किया, जिसे सुनकर उनके चेहरे पर तो गर्व था ही। लेकिन जब लोगों ने उनके लिए तालियां बजाई, तो वह सचमुच एक दिल खुश कर देने वाला मोमेंट था।

इंडिगो फ्लाइट में कारगिल युद्ध के हीरो रहे नायक दीप चंद बैठे हुए थे। ऐसे में जब इस बात की इंटरकॉम से अनाउंसमेंट हुई, तो पूरा विमान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कैप्टन ने दीप चंद जी का नाम अनाउंस करते हुए कहा कि…

‘आज हमारे साथ एक बहुत ही खास मेहमान मौजूद हैं। उनका परिचय कराना मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है। ये हैं कारगिल युद्ध के हीरो, हमारे देश के रक्षक नायक दीप चंद। ऑपरेशन पराक्रम के दौरान उन्होंने अपने तीन अंग खो दिए, फिर भी उनका हौसला बुलंद है और वे हम सभी को प्रेरित करते रहते हैं। आइए हम सब मिलकर उनके द्वारा हमारे लिए किए गए हर काम के लिए उनका धन्यवाद करें। जय हिंद और जय भारत।’

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *