



साक्षी टीवी के डिबेट शो में एक गेस्ट ने अमरावती पर विवादित टिप्पणी की। आंध्र प्रदेश पुलिस ने साक्षी टीवी के एंकर के श्रीनिवासन राव को गिरफ्तार कर लिया। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। राज्य सरकार के वकील ने दलील दी कि पैनलिस्ट पीवीआर कृष्णम राजू ने अमरावती पर आपत्तिजनक बयान दिया, उस दौरान एंकर के श्रीनिवास राव हंसते रहे और उन्होंने पैनलिस्ट को रोकने की कोशिश नहीं की !



सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी: लेकिन ये तो आजकल रोज हो रहा है! ( कोर्ट ने दो बड़े टीवी एंकर्स का नाम लेते हुए कहा कि उनके शो में तो ऐसा ही होता है।) किसी दूसरे ने बयान दिया तो आप एंकर को कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं?
और कोर्ट ने एंकर के श्रीनिवास राव को जमानत दे दी।
( एंकर्स का नाम मैंने जानबूझकर नहीं लिखा है। कोर्ट ने दो एंकर्स का नाम बोला था, जबकि ऐसे कई हैं। इसलिए मैंने नाम नहीं लिखना बेहतर समझा। )
Jagatbhumi Just another WordPress site
