ताज़ा खबर
Home / देश / सोनम ‘बेवफा’ LIVE: खून से सनी शर्ट, सोनम की रेनकोट… पढ़ें पुलिस को अब तक मिले कौन-कौन से अहम सबूत

सोनम ‘बेवफा’ LIVE: खून से सनी शर्ट, सोनम की रेनकोट… पढ़ें पुलिस को अब तक मिले कौन-कौन से अहम सबूत

भोपाल: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. पुिलस की टीम सोनम को रात करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट लेकर पुहंची. इसके बाद टीम उसके साथ रात करीब पौने एक बजे शिलांग के सदर अस्पताल थाना पहुंची. टीम सोनम को लेकर देर रात डेढ़ बजे गणेश अस्पताल में मेडिकल जांच के पहुंची. देर रात करीब तीन बजे सोनम का मेडिकल कराया गया. करीब चार बजे सुबह उसे वापस सदर अस्पताल थाना लाया गया.

शिलांग पुलिस आज सुबह 10 उसे कोर्ट में पेश करेगी. जहां से पुलिस उसका रिमांड मांगेगी. सोनम के साथ के अन्य चार आरोपियों को लेकर भी पुलिस सुबह 10 से 11 बजे के बीच शिलांग पहुंच जाएगी. इन सभी आरोपियों का भी पहले शिलांग में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

सभी आरोपियों और सोनम की कॉल डिटेल्स मिली

मेघालय पुलिस की जांच में सभी आरोपियों और सोनम की कॉल डिटेल्स मिल गई है. पुलिस अब बारी बारी से सभी आरोपियों से इस मामले को लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है.

आरोपी का खून से सना शर्ट, सोनम की रेनकोट, पढ़ें पुलिस को अब मिले हैं कौन-कौन से अहम सबूत

मेघालय पुलिस को राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. पुलिस को अभी तक एक आरोपी आकाश की खून से  शर्ट, जिस पर राजा रघुवंशी का खून था.साथ ही सोनम का रेनकोट ,जिस पर खून लगा हुआ है, हत्याकांड में इस्तेमाल हुआ हथियार (खुखरी), आरोपी आनंद के खून से सने कपड़े जो उसने गिरफ्तारी के वक्त पहने हुए थे.

और क्या क्या मिला है

 

  • कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के फिंगरप्रिंट
  •  
  • कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मोबाइल फोन
  • 42 जगहों से मिले सीसीटीवी फुटेज
  • जहां जहां सोनम और आरोपी रुके उन होटल मालिकों के बयान
  • जहां से स्कूटी ली उस होटल मालिक के बयान
  • जहां से हथियार लिया उस दुकानदार का बयान
  • होटलों से मिले सभी के पहचान पत्र की कॉपी
  • फ्लाइट और ट्रेनों के टिकट
  • आरोपियों और सोनम की बातचीत के कॉल रिकॉर्ड्स
  • सभी आरोपियों और सोनम की मोबाइल लोकेशन
  • आरोपियों का जुर्म कबूल करने का बयान
  • कई डिजिटल डिजिटल फुटप्रिंट
  • इनमें से कई सबूत फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं

 

अब क्या बरामद करना है

 

  • सबसे अहम सबूत – सोनम का मोबाइल फोन
  • कुछ और आरोपियों के मोबाइल फोन
  • कुछ आरोपियों के वारदात के वक्त पहने कपड़े
  • इसके अलावा हत्या के लिए दिए गए पैसों की मनी ट्रेल की जांच करनी है
  • हत्या के बाद आरोपी कहां कहां गए उसकी जांच करनी है
  • और पूरी साजिश की कड़ियों को जोड़ना है

गुवाहाटी एयरपोर्ट से चारों आरोपियों को लेकर निकली मेघालय पुलिस की टीम

मेघालय पुलिस टीम चारों आरोपियों को गुवाहाटी एयरपोर्ट से लेकर शिलॉन्ग के लिए निकल गई है. बताया जा रहा है कि वो करीब दो घंटे के बाद शिलॉन्ग पहुंच जाएंगे.

सोनम दीदी कभी हमारे घर नहीं आईं… आरोपी राज कुशवाहा की बहन सुहानी ने बताई कैसा था उनका रिश्ता

राजा हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाहा की बहन ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस बातचीत में उसने बताया कि उसने कभी भी नहीं सोचा था कि उसके भाई राज और सोनम के बीच ऐसा कुछ था. वो कभी हमारे घर नहीं आई.

मेडिकल टेस्ट के बाद मीडिया के सवालों से बचती दिखी सोनम

शिलांग पुलिस ने देर रात सोनम का मेडिकल टेस्ट करवाया. मेडिकल टेस्ट के बाद पुलिस की टीम जब सोनम को अस्पताल के बाहर लेकर आई तो वहां मौजूद मीडिया ने उससे सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन सोनम ने किसी का कोई जवाब नहीं दिया.

सोनम का देर रात कराया गया मेडिकल टेस्ट

शिलांग पुलिस ने देर रात सोनम का मेडिकल टेस्ट करवाया है. सोनम का ये मेडिकल टेस्ट गणेश दास सरकार अस्पताल में करवाया गया है.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *