



भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की खुलकर बखिया उधेड़ी है. वे अपने भाषणों में पाक को बुरी तरह धो चुके हैं, लेकिन अब ओवैसी एक बात को लेकर खफा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि शर्मिष्ठा नाम की एक वीडियो क्रिएटर ने पैगम्बर मोहम्मद का अपमान किया है. इस मसले पर ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है.



शर्मिष्ठा ने हाल ही में पाकिस्तान और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर वीडियो बनाया था. इसमें उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. ओवैसी ने वायरल वीडियो के बाद कहा, ”मैं महाराष्ट्र की सरकार से ये कहना चाहता हूं कि एक मोहतरमा हैं. वे सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के लिए अनाप शनाप बक रही हैं. बाद में जब वारिस पठान और लोगों ने शिकायत की तो कहा मुझे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से किसी ने गाली दी तो वीडियो बना दिया. मैं महाराष्ट्र की सरकार से कहना चाहूंगा कि उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. गिरफ्तारी भी होनी चाहिए.”
सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हैं शर्मिष्ठा
शर्मिष्ठा ने हाल के दिनों में पाकिस्तान के विरोध में कई वीडियो बनाए. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी वीडियो बनाया, लेकिन अहम बात यह है कि शर्मिष्ठा के अधिकतर वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. अब शर्मिष्ठा पर धर्म के अपमान का आरोप लगा है.
कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए भी ओवैसी ने उठाई थी आवाज
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया था. विजय शाह ने कहा था कि वे आतंकवादियों की बहन है. इस पर भी ओवैसी ने आवाज उठाई थी और विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.