ताज़ा खबर
Home / देश / सरकार ने आज लिया बड़ा फैसला- डिप्लोमा और इन डिग्री वालों को मिलेगी 4 लाख वाली पक्की नौकरी

सरकार ने आज लिया बड़ा फैसला- डिप्लोमा और इन डिग्री वालों को मिलेगी 4 लाख वाली पक्की नौकरी

भारत सरकार ने 14 मई 2025 को एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने India Semiconductor Mission के तहत देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट का तोहफा दिया है. ये यूनिट HCL और Foxconn के जेवी-Joint Venture को उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थापित की जाएगी. इससे जुड़ी एक बड़ी खबर मिली है.

मिलेगी 4 लाख रुपये वाली पक्की नौकरी
इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ट्रेजरर और सेमीकंडक्टर मैन (Semiconductor Man) ऑफ गुजरात से जाने जानेवाले सुधीर नाइक का कहना है कि इस सेमीकंडकट प्लांट में डिप्लोमा और ITI करने वाले खास कर मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल डिग्री वालों को बड़ी नौकरी (Job Opportunity) का मौका मिलेगा. इसके लिए सालाना सैलरी भी 4 लाख रुपये से शुरू होती है.

इन कोर्स करने वालों को मिलेगी नौकरी
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल के डिप्लोमा, डिग्री, और ITI के स्टूडेंट्स को नौकरी मिलेगी. उन्होंने बताया कि सेमीकंडक्टर बनाने में 200 तरह के केमिकल, 20 तरह के गैस और 30 तरह के रियर मिनरल का इस्तेमाल होता है. इस क्षेत्र में डिग्री पाने वालों की नौकरी पक्की होगी.

3,706 करोड़ रुपये के निवेश को हरी झंडी
बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट (Cabinet Meeting Decision) ने इस प्रोजेक्ट के लिए 3,706 करोड़ रुपये के निवेश को हरी झंडी दिखा दी है. यह प्लांट मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल और अन्य डिस्प्ले डिवाइसेज के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाएगा. यूनिट में प्रति माह 20,000 वेफर्स का उत्पादन होगा, जो Wafer Level Packaging के लिए तैयार होंगे. यह यूनिट 36 मिलियन चिप्स प्रति माह बनाने की क्षमता रखेगी. प्रोजेक्ट के जरिए करीब 2,000 लोगों को नौकरी मिलेगा.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *