पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की सफलता को ‘फर्जी’ दिखाना चाहता था चीन, विशेषज्ञ ने सैटलाइट तस्‍वीर से खोली पोल

इस्लामाबाद: भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ढांचों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। इतना ही नहीं, इन आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को भी निशाना बनाया गया है। भारत के हवाई हमलों में दर्जनों पाकिस्तानी वायुसेना ठिकानें ध्वस्त हुए हैं। इनमें रावलपिंडी स्थित रहीम यार खान एयरबेस से लेकर मुरीदके एयरबेस तक शामिल है। हालांकि, पाकिस्तान इसे स्वीकार करने के बजाए चीन के साथ मिलकर प्रॉपगैंडा फैलाने में जुटा है। लेकिन, चीनी स्पेस कंपनी की सैटेलाइट तस्वीरों ने पाकिस्तान के झूठ की पोल खोलकर रख दी है।

पाकिस्तानी सेना ने क्या कहा था

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उसके वायु सेना के अड्डों पर भारतीय हमलों में कुछ इंफ़्रास्ट्रक्चर और एक विमान को आंशिक क्षति हुई है जो मरम्मत के बाद जल्द ऑपरेशनल हो जाएगा।’ पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में साफ़ किया कि पाकिस्तान की हिरासत में कोई भारतीय पायलट नहीं है और ये सब सोशल मीडिया पर विभिन्न तरीक़ों से फैलाई गई मनगढ़ंत ख़बरें हैं।

पाकिस्तानी नौसेना ने क्या कहा

पाकिस्तान नौसेना के वाइस एडमिरल नवाज ने कहा, “आईएनएस विक्रांत के कराची की ओर बढ़ने को लेकर खासा शोर था, लेकिन हम समुद्र में होने वाली सरगर्मियों पर गहरी नजर रखे हुए थे। हम पहले दिन से उसकी गतिविधियों को मॉनिटर कर रहे थे।” उन्होंने कहा, “छह और सात मई की रात को ये मुंबई के नजदीक था और नौ मई को ये पाकिस्तानी समुद्र से तकरीबन 400 नॉटिकल मील के फासले पर था, जिसके बाद ये पीछे हटकर दोबारा मुंबई के नजदीक आ गया।” उन्होंने कहा, “अगर कोई एयरक्राफ्ट कैरियर 400 नॉटिकल मील के फासले तक आ जाए तो हमारे लिए चीजें आसान हो जाती हैं।”

विशेषज्ञों ने क्या बताया

ओपन सोर्स इंटेलिजेंस @detresfa_ ने एक्स पर लिखा, “चीनी फर्म द्वारा जारी की गई तस्वीरों से भारत के आदमपुर एयरबेस के भीतर एक संरचना में नुकसान का पता चलता है – यह वह जगह है जिसे पाकिस्तान ने निशाना बनाया है, हालांकि जब पुरानी तस्वीरों के साथ क्रॉस-रेफ़रेंस किया जाता है तो नुकसान मौजूदा घटनाओं से पहले का होता है और मार्च 2025 में भी दिखाई देता है।”

तस्वीरों में दिखी पाकिस्तान में तबाही

वहीं, आदिल बरार नाम के एक यूजर ने एक साथ कई तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें पाकिस्तानी वायुसेना अड्डों को पहुंचे नुकसान को दिखाया गया है। ये सभी तस्वीरें चीनी सैटेलाइट से ली गई हैं, जिन्हें चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। इनमें पाकिस्तानी वायुसेना अड्डों को पहुंचे नुकसान को साथ तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि, पाकिस्तान इससे लगातार इनकार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सीजफायर के बाद शोपियां में सेना की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में लश्कर के तीन आतंकी ढेर
Next post पाकिस्तानी आर्मी ने फिर से दोहराया अपना सिद्धांत, कहा- ‘जिहाद ही हमारी पॉलिसी, हमारा जनरल भी जिहादी’