पाकिस्तान का साथ देने वालों के पास हम नहीं… तुर्की और अजरबैजान के लिए भारतीय धड़ाधड़ कैंसिल करा रहे बुकिंग

पहलगाम हमले को लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत की गई भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को तुर्की और अजरबैजान का समर्थन मिल रहा है. अब आलम यह है कि हॉलीडे डेस्टिनेशन के रूप में लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक माने जाने तुर्की और अजरबैजान के लिए ट्रैवल कंपनियों की बुकिंग धड़ाधड़ कैंसिल हो रही है.

तुर्की और अजरबैजान नहीं जाना चाह रहे भारतीय

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स ने कहा कि उन्होंने अजरबैजान, तुर्किए और उज्बेकिस्तान के लिए अपनी सभी बुकिंग कैंसिल कर दी है. इसी तरह से पिकयोरट्रेल के को-फाउंडर हरि गणपति ने कहा, ”हमने तुर्किये और अजरबैजान के लिए सभी नई बुकिंग रोकने का फैसला किया है. यह भारत के राष्ट्रीय हितों के साथ टकराव वाली नीतियों के खिलाफ एक रुख है.”

ग्राहक ट्रैवल कंपनियों से मांग रहे रिफंड

वंडरऑन के सीईओ और को-फाउंडर गोविंद गौर का कहना है कि उन्होंने भी अपनी सारी नई बुकिंग्स रोक दी है. वह आगे कहते हैं, जहां तक पहले से कराई गई बुकिंग की बात है, तो भारतीयों का कहना है कि वे वहां जाना नहीं जाना चाहते हैं और कस्टमर्स अपना रिफंड मांग रहे हैं. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भारत से अजरबैजान और तुर्की के लिए बुकिंग में 50 परसेंट से अधिक गिरावट आने की उम्मीद थी.

पाकिस्तान को समर्थन दिखाना पड़ा भारी

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, EasyMyTrip के फाउंडर और प्रेसिडेंट निशांत पिट्टी ने भी लोगों से तुर्की और अजरबैजान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. उनका कहना है कि तुर्की और अजरबैजान का पाकिस्तान को समर्थन दिखाने के बाद उनकी दृढ़ता से यही सलाह है कि इन देशों में केवल तभी जाएं जब बहुत जरूरी न हो.

मुंबई बेस्ड ट्रैवल आवास ब्रांड गो होमस्टेज ने भी तुर्की एयरलाइंस के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है. D2C ट्रैवल टेक्नोलॉजी फर्म वंडरऑन ने भी दोनों देशों के लिए अपनी बुकिंग बंद कर दी है. पर्यटन के दृष्टिकोण से इन दोनों देशों के लिए चीन के बाद भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नूर खान, रफीकी, मुरीद… पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर धमाके, पाकिस्तानी आर्मी का दावा- भारत ने दागी मिसाइलें
Next post एक करोड़ के इनामी समेत 10 माओवादी ढेर, अभियान में पांच जवान भी बलिदान