



भारतीय सेना द्वारा 6 मई की मध्य रात्रि किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव बहुत बढ़ गया है। पाकिस्तान की बौखलाहट भी बढ़ गई है। इसके चलते तनातनी के बीच ताजा खबर सामने आई है कि पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की है। भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर रही है। पाकिस्तान ने सुसाइड ड्रोन्स से हमला करने की कोशिश की। इसके लिए जम्मू एयरपोर्ट-पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाया गया। लेकिन भारत के S-400 ने सभी को मार गिराया। दूसरी तरफ राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान का F-16 भी धराशायी कर दिया गया है। पाकिस्तान की हर चाल का सामना करने के लिए देश की सेना तैयार है और मुस्तैद है। अगर पाकिस्तान किसी तरह की गोलीबारी करता है तो सेना के जाबांज उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।



.jpg)
जालंधर के सूरानस्सी इलाके में ड्रोन मार गिराया
जालंधर के सूरानस्सी इलाके में एक ड्रोन मार गिराया गया है। रात करीब नौ बजे दो से तीन धमाकों की आवाज सुनी गई। सूरानस्सी के पास सेना का आयुद्ध भंडार है। बुधवार की रात को भी जालंधर की ओर आई एक मिसाइल को मार गिराया गया था।


इस वक्त की बड़ी खबर का हर अपडेट
- जम्मू-कश्मीर में ब्लैक आउट कर दिया गया है।
- जम्मू के अखनूर सेक्टर में सायरन की आवाजें सुनाईं दे रही हैं।
- पंजाब के जालंधर में पाक ड्रोन हमला किया विफल
- जालंधर, अमृतसर, कपूरथला, तरनतारन, फाजिल्का,पठानकोट, गुरदासपुर में ब्लैक आउट
- गोलाबारी क़े बाद सांबा में ब्लैक आउट कर दिया गया है।
- सेना ने दो बार हूटर बज़ाकार लोगों को आगाह कर दिया है सभी लोग अपने अपने घरों में छुपे हुए हैं।
- जम्मू संभाग के सांबा में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं।
- पंजाब के जालंधर और राजस्थान के बीकानेचंडीगढ़ में भी अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के बाड़मेर में कम्पलीट ब्लैकआउट कर दिया गया है।
- राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर में अनाउंस किया गया है। सबसे कहा गया है कि सभी लोग अपनी-अपनी दुकानों-गाड़ियों की लाइटें बंद कर दें और घर चले जाएं। र में पूरी तरह से ब्लैक आउट लागू कर दिया गया है।
- जम्मू-एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश की है। जम्मू स्थित दैनिक जागरण के कार्यालय के पास भी गोलीबारी की है। इसकी पुष्टि नईदुनिया के सहयोगी प्रकाशन दैनिक जागरण के स्थानीय संपादक अनिक घक्कड़ ने की है।

.jpg)


जैसलमेर में भारतीय वायुसेना ने रोका पाकिस्तानी ड्रोन
जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया। नीचे दिये गए वीडियो में विस्फोटों की आवाज़ सुनी जा सकती है, और आसमान में चमकती हुई रोशनी देखी जा सकती है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
