ताज़ा खबर
Home / देश / सोनिया-राहुल हाजिर हों… नेशनल हेराल्‍ड केस में कोर्ट ने दिखाई सख्‍ती, 10 साल में दूसरी बार पेश होने का फरमान

सोनिया-राहुल हाजिर हों… नेशनल हेराल्‍ड केस में कोर्ट ने दिखाई सख्‍ती, 10 साल में दूसरी बार पेश होने का फरमान

नेशनल हेराल्‍ड केस में एक बार फिर गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही. दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को इस केस में नोटिस जारी किया है. यह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा ईडी का केस है. स्‍पेशल कोर्ट के जज विशाल गोगने ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए पेशी वारंट जारी किया. यह पिछले 10 सालों में दूसरा मौका है जब नेशनल हेराल्‍ड केस में गांधी परिवार की जिला अदालत में पेशी होगी.

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और उनके बेटे राहुल गांधी को सबसे पहले 19 दिसंबर 2015 को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए और जमानत प्राप्त की. 9 दिसंबर 2015 को दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी उनकी पेशी हुई. इसके बाद दोनों को व्‍यक्तिगत तौर पर इस केस में कोर्ट में पेश होने से छूट मिल गई थी. अब ईडी के केस में यह एक्‍शन लिया हुआ है.

8 मई को पेश होंगे राहुल-सोनिया
आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने नोटिस जारी कर दोनों को 8 मई 2025 को पेश होने के लिए कहा है. न्यायाधीश ने कहा, ‘‘किसी भी स्तर पर पक्ष रखने का अधिकार निष्पक्ष सुनवाई की जान है.’’ उन्होंने मामले की अगली सुनवाई आठ मई के लिए तय की. हाल में आरोपपत्र दाखिल करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2021 में अपनी जांच शुरू की थी, जब एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 26 जून 2014 को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी शिकायत पर संज्ञान लिया था.

क्‍या है नेशनल हेराल्‍ड मामला?
ईडी ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, उनके सांसद बेटे राहुल गांधी, कांग्रेस के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीस के अलावा अन्य नेताओं और एक निजी कंपनी ‘यंग इंडियन’ आपराधिक साजिश में शामिल हैं. इन सभी पर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से संबंधित 2,000 करोड़ रुपये से अधिक रकम की संपत्तियों का गलत तरह से अधिग्रहण कर मानी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप है. सोनिया और राहुल यंग इंडियन के शेयरधारक हैं और दोनों के पास 38-38 प्रतिशत शेयर.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *