



जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ गोलियां नहीं चलाईं, इंसानियत को भी मार डाला है. इंदौर की जेनिफर ने बताया, आतंकियों ने पति से कहा- कलमा पढ़ो, जब उन्होंने कहा- मैं ईसाई हूं कलमा नहीं पढ़ सकता हूं. इसके बाद उन्हें गोली मार दी. वहीं बताया कि आतंकियों ने दो लोगों की पैंट उतरवाकर पूछा, ‘खतना हुआ है?’ इस के बाद उन्हें गोली मार दी. ये दर्दनाक खुलासा पहलगाम में अपने पति को खोने वाली इंदौर की जेनिफर ने किया है.



ईसाई हैं, कलमा नहीं पढ़ सकता, फिर मार दी गोली
घुटने के बल बैठाने के बाद आतंकियों ने सुशील को कलमा पड़ने को बोला और जब भाई सुशील ने बताया कि वो ईसाई है कलमा पड़ना नहीं आता तो उसे कनपटी पर बंदूक लगाकर गोली मार दी. संजय ने बताया कि सुशील ने शादी की कसम निभाते हुए खुद की जान देते हुए पत्नी की रक्षा की.
दो लोगों की पैंट उतरवाई, चेक किया खतना हुआ है या नहीं
संजय के मुताबिक, यह सारी बातें भाभी (जेनिफर) ने फोन पर भी हम लोगों को बतायी और कल मुख्यमंत्री जी को भी यह बताया कि कैसे उनके पति को मरा गया. भाई संजय के मुताबिक भाभी (जेनिफर) ने बताया कि आतंकियों ने 2 लोगों की पेंट उतार कर यह ही देखा था कि उनका खतना हुआ है या नहीं और जब खतना नहीं दिखा तो उन्होंने उन दो लोगों को भी गोली मार दी.
Jagatbhumi Just another WordPress site
