ताज़ा खबर
Home / देश / राज्यसभा से भी पास हो गया वक्फ संशोधन विधेयक, पक्ष और विपक्ष में पड़े इतने वोट

राज्यसभा से भी पास हो गया वक्फ संशोधन विधेयक, पक्ष और विपक्ष में पड़े इतने वोट

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 गुरुवार को देर रात संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा से पास हो गया है। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच पूरे दिन की चर्चा और बहस के बाद राज्यसभा में देर रात वोटिंग हुई और इस बिल को पास कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश हुआ था। लंबी बहस और चर्चा के बाद देर रात वक्फ बिल को लोकसभा से पास किया गया था। लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े थे। आइए जानते हैं कि गुरुवार को राज्यसभा में इस बिल के पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े हैं।

पक्ष और विपक्ष में कितने वोट?

गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को पेश किया था। इसके बाद इस बिल पर पूरे दिन चर्चा हुई। गुरुवार को देर रात राज्यसभा में वक्फ बिल पर वोटिंग हुई। इस बिल के पक्ष में 128 वोट और विपक्ष में 95 वोट डाले गए। इसके साथ ही बिल बहुमत से पास हो गया।

आगे की प्रक्रिया क्या होगी?

किसी बिल को कानून में बदलने के लिए तीन चरण होते हैं। पहले बिल को लोकसभा और राज्यसभा यानी कि दोनों ही सदनों में पास करवाना होता है। इसके बाद बिल को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद बिल कानून बन जाता है। इसके बाद सरकार कानून को प्रभावी करने के लिए अधिसूचना जारी करती है।

 

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *