ताज़ा खबर
Home / देश / ब्रह्मोस, अग्नि, S-400 सिस्‍टम… भारत की बढ़ती परमाणु और मिसाइल ताकत से खौफ में पाकिस्‍तानी, दुनिया से लगाई गुहार

ब्रह्मोस, अग्नि, S-400 सिस्‍टम… भारत की बढ़ती परमाणु और मिसाइल ताकत से खौफ में पाकिस्‍तानी, दुनिया से लगाई गुहार

इस्‍लामाबाद: चीन और उत्‍तर कोरिया की मदद से किलर मिसाइलें बनाने वाले पाकिस्‍तानी अब भारत की बढ़ती सैन्‍य और परमाणु ताकत से खौफ में हैं। पाकिस्‍तानी एक्‍सपर्ट को खासतौर पर भारत की मिसाइल ताकत का ज्‍यादा डर सता रहा है। पाकिस्‍तान के इस डर की मुख्‍य वजह भारत की MIRV तकनीक से लैस अग्नि मिसाइल, ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, रूस से मिला एस 400 एयर डिफेंस सिस्‍टम और निर्माणाधीन हाइपरसोनिक मिसाइल है। पाकिस्‍तानी अब दुनिया से गुहार लगा रहे हैं कि वे भारत को इन ब्रह्मास्‍त्र का निर्माण करने से रोके। वह भी तब जब पाकिस्‍तान खुद चीन की मदद से लगातार मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है और परमाणु बमों का जखीरा बढ़ा रहा है।

पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान थिंक टैंक के प्रफेसर डॉक्‍टर जफर खान ने एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून अखबार में लिखे अपने लेख में कहा कि भारत अपनी परंपरागत और परमाणु ताकत का आधुनिकीकरण कर रहा है। खान ने अमेरिका के बुलेटिन ऑफ एटामिक साइंटिस्‍ट और सिप्री की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि भारत अपनी प्रतिरोधक ताकत को तेजी से न केवल बढ़ा रहा है बल्कि उसको आधुनिक भी बना रहा है। उन्‍होंने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि भारत ऐसा प्रतिष्‍ठा, शक्ति प्रदर्शन, प्रभुत्‍व को बढ़ाने और युद्ध को जीतने के इरादे से कर रहा है।

भारत बना रहा हाइपरसोनिक मिसाइल

पाकिस्‍तानी प्रफेसर ने कहा कि भारत बलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम, एक ही मिसाइल से कई परमाणु बम गिराने की ताकत (MIRVs), के सीरीज की सबमरीन से दागे जाने वाली मिसाइल, ब्रह्मोस मिसाइल जो सुपरसोनिक से हाइपरसोनिक बनाई जा रही है और उसकी रेंज भी 1500 करने की योजना है, एस 400 मिसाइल डिफेंस और 15 हजार किमी तक मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल को बड़े पैमाने पर बनाने का काम कर रहा है। उन्‍होंने दावा किया कि इन सभी की बढ़ती रेंज और मारक क्षमता चीन से आगे तक है और यह दुनिया के कई हिस्‍सों तक पहुंच सकेंगी।

डॉक्‍टर जावेद ने दावा किया कि भारत न केवल परमाणु बमों की संख्‍या को बढ़ा रहा है, बल्कि उसको दागने के लिए जरूरी वारहेड की संख्‍या को भी तेजी से बढ़ा रहा है। बुलेटिन ऑफ एटामिक साइंटिस्‍ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की नई अग्नि श्रेणी की मिसाइल 10 हजार किमी से ज्‍यादा दूरी तक मार कर सकती है। उन्‍होंने दावा किया कि भारत की बढ़ती ताकत से वैश्विक सुरक्षा को खतरा हो सकता है। पाकिस्‍तानी प्रफेसर भारतीय मिसाइल को लेकर दुनिया को डरा रहे हैं लेकिन उन्‍होंने चीन की बढ़ती परमाणु ताकत पर चुप्‍पी साधी रखी। चीन 1500 परमाणु बम और उसके लिए जरूरी अंतर महाद्वीपीय मिसाइल को बनाने के मिशन पर काम कर रहा है।

‘भारत- पाकिस्‍तान में परमाणु युद्ध का खतरा’

पाकिस्‍तानी प्रफेसर ने माना कि यह भारत की बढ़ती ताकत और अमेरिका, रूस तथा इजरायल के साथ उसकी बढ़ती सैन्‍य नजदीकी की वजह से है। उन्‍होंने यह भी कहा कि ट्रंप और पीएम मोदी के बीच मुलाकात से यह संकेत मिलता है कि अमेरिका किस तरह से भारतीय नेतृत्‍व को अमेरिकी एफ 35 फाइटर जेट खरीदने के लिए प्रभावित कर सकता है। डॉक्‍टर जावेद ने कहा कि भारत एफ 35 फाइटर जेट खरीदे या नहीं, लेकिन उसकी प्रतिरोधक क्षमता और सुरक्षा बढ़ने जा रही है। इससे पाकिस्‍तान की सुरक्षा को बड़ा खतरा है। बालाकोट जैसी घटना होने पर दोनों देशों के बीच भविष्‍य में परमाणु युद्ध शुरू होने का खतरा रहेगा। उन्‍होंने वैश्विक ताकतों से अपील की कि वे भारत की बढ़ती सैन्‍य ताकत पर संज्ञान लें। वे भारत और पाकिस्‍तान में संतुलन बनाएं ताकि इस्‍लामाबाद का शक्ति संतुलन गड़बड़ाए नहीं।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *