






हसीना समेत पूर्व मंत्रियों के खिलाफ वारंट जारी
बांग्लादेश से भागकर भारत आईं थी हसीना
बता दें कि शेख हसीना 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश में कुछ महीने पहले छात्रों के नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद वो देश छोड़कर भाग गई थीं, जिसके बाद उनकी सरकार गिर गई।
भारत से प्रत्यर्पण की मांग
आलम ने आगे कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि पहले से ही मौजूद है और इसके तहत हसीना को बांग्लादेश वापस लाया जा सकता है। पिछले महीने अंतरिम सरकार के 100 दिन पूरे होने पर राष्ट्र के नाम संबोधन में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा था कि वह हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करेंगे।
हर हत्या का हिसाब होगाः यूनुस
वहीं, कानून सलाहकार आसिफ नजरूल ने कथित तौर पर कहा था कि अगर भारत संधि में किसी प्रावधान का हवाला देकर हसीना के प्रत्यर्पण से इनकार करने की कोशिश करता है तो बांग्लादेश इसका कड़ा विरोध करेगा। सितंबर में ढाका में पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में यूनुस ने कहा था कि हसीना पर भारत को कोई राजनीतिक टिप्पणी करने से बचना चाहिए।