ताज़ा खबर
Home / देश / भारत संग हमने जो डील की है, उसे पूरा करेंगे… S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पर रूस का बड़ा बयान, हिंदुस्‍तान को बताया सच्चा दोस्त

भारत संग हमने जो डील की है, उसे पूरा करेंगे… S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पर रूस का बड़ा बयान, हिंदुस्‍तान को बताया सच्चा दोस्त

मॉस्को: रूस के डिप्टी विदेश मंत्री एंड्री रुडेंको ने कहा है कि उनका देश भारत की सेना को आधुनिक बनाने और नए उपकरणों से लैस करने में अहम भूमिका निभाएगा। इसमें S-400 सिस्टम की भारत को आपूर्ति भी शामिल है। रुडेंको ने सरकारी समाचार एजेंसी ताश से कहा कि रूस-भारत सैन्य-तकनीकी सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है। रूस ने हमेशा भारत को अपना भरोसेमंद साथी माना है। यह गहरे आपसी विश्वास पर आधारित है और किसी भी बाहरी राजनीतिक दबाव से प्रभावित नहीं होता है।

रूसी S-400 मिसाइल सिस्टम की भारत को आपूर्ति के सवाल पर एंड्री रुडेंके ने जोर देकर कहा कि मॉस्को अपने अनुबंधों का पूरी तरह से पालन करता है। हमने भारत के साथ जो डील की है, उसे पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सभी मुद्दों को भारत के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रूस और भारत के बीच रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के तहत आधुनिक हथियारों का संयुक्त उत्पादन भी शामिल है। ये साझेदारी क्षेत्र और दुनिया में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के हित में विकसित हो रहा है। हमारा हथियार उत्पादन यह कभी भी दूसरे देशों के खिलाफ नहीं रहा है।

भारत के लिए अहम है एयर डिफेंस सिस्टम

रूस ने भारत को S-400 मिसाइल सिस्टम जैसी अत्याधुनिक तकनीक मुहैया कराने की डील की है। यह सिस्टम दुश्मन के हवाई हमलों से बचाव में काफी कारगर है। S-400 वायु रक्षा प्रणाली छोटी दूरी, मध्यम दूरी और लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करके सुरक्षा कवच प्रदान करती है। S-400 सिस्टम की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक इसकी लंबी दूरी तक लक्ष्य को भेदने की क्षमता है। रूस ने साफ किया है कि वह अपने सभी समझौतों को समय पर पूरा करेगा और भारत के साथ किसी भी समस्या को बातचीत से सुलझाएगा।

रूस का ये बयान इसलिए अहम है क्योंकि रूस बीते ढाई साल से यूक्रेन के साथ युद्ध में उलझा हुआ है। इस युद्ध ने भारत के साथ रूस के कई प्रमुख रक्षा सौदों को भी प्रभावित किया है। रूस भारत को समय से हथियारों की डिलीवरी करने में नाकामयाब हो रहा है। जिन सौदों में देरी हुई है, उनमें बेहद अहम S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के अलावा युद्धपोत और पनडुब्बियां शामिल हैं। ऐसे में रूस ने भारत को ये भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि वह आपूर्ति के लिए गंभीर है।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *