ताज़ा खबर
Home / देश / धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में कौन-कौन आएगा? संजय दत्त का नाम आया सामने, ये हस्तियां भी होंगी शामिल

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में कौन-कौन आएगा? संजय दत्त का नाम आया सामने, ये हस्तियां भी होंगी शामिल

पंडित धीरेंद्र शास्त्री छतरपुर से रामराजा सरकार मंदिर ओरछा तक पदयात्रा करने जा रहे हैं. 21 नवंबर को ये यात्रा शुरू होगी. पं. धीरेंद्र शास्त्री ने यात्रा के बारे में बताया कि हिंदू सनातन एकता यात्रा 21 नवंबर से शुरू होगी और 165 किमी पैदल चलकर 29 नवंबर को ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर पहुंचने पर समाप्त होगी.

पं. धीरेन्द्र शास्त्री के मुताबिक, पदयात्रा में आमजन के साथ ही देश के प्रमुख संत शामिल होंगे. पदयात्रा सुबह 10 बजे बागेश्वर धाम से शुरू होगी. उनके गुरु रामभद्राचार्य महाराज पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे. पदयात्रा में अलग-अलग दिन देश के प्रमुख संत शामिल होंगे.

पदयात्रा में मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास महाराज, राघवाचार्य जी, इंद्रेश महाराज, राजू दास महाराज हनुमानगढ़ी अयोध्या, सुतीक्ष्ण महाराज, किशोर दास महाराज, बालक दास महाराज और दंदरौआ सरकार शामिल होंगे. इसके अलावा, गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन के संस्थापक और प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी शामिल होंगे.

इस यात्रा में शामिल होने के लिए फिल्मी दुनिया से भी सितारे आ रहे हैं. पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के मुताबिक, इस यात्रा में मशहूर अभिनेता संजय दत्त भी शामिल होंगे. इसके अलावा फाइटर ग्रेट खली भी यात्रा के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया, अब तो ‘करो या मरो की बारी है, भारत पर संकट भारी है’, इसलिए हिंदुओं को जगाने और एकजुट करने का संकल्प लेकर वह यात्रा कर रहे हैं. भारत में जात-पात खत्म करके हिंदुओं को जगाना है और एकजुट करना ही यात्रा का मुख्य उद्देश्य है.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *