ताज़ा खबर
Home / देश / कर्मचारियों को देते हैं गिफ्ट में लग्जरी कार…कौन हैं सावजी ढोलकिया? जिनके बेटे की शादी में PM मोदी भी पहुंचे

कर्मचारियों को देते हैं गिफ्ट में लग्जरी कार…कौन हैं सावजी ढोलकिया? जिनके बेटे की शादी में PM मोदी भी पहुंचे

Dravya Dholakia Wedding

सूरत के सबसे अमीर आदमी सावजी ढोलकिया के बेटे द्रव्य ढोलकिया और जान्हवी शादी के बंधन बंध गए हैं. दोनों की शादी गुजरात के दुधाला में हेत नी हवेली में संपन्न हुई. ढोलकिया परिवार द्वारा जारी वीडियो फुटेज में पीएम मोदी को भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं.

 

Dravya Dholakia Wedding

हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष सावजी ढोलकिया ने कहा, “जब वह पीएम मोदी से दिल्ली में मिले थे तो उन्होंने उन्हें शादी में आने के लिए आमंत्रित किया था. आज जब द्रव्य और जान्हवी जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं तो हम बेहद भाग्यशाली महसूस करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस खुशी के क्षण में हमारे साथ शरीक हुए. उनकी उपस्थिति हमारे परिवार को कृतज्ञता और गर्व से भर दिया है.

 

Dravya Dholakia Wedding

हीरा व्यापारी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, यह एक ऐसा दिन है जिसे हम हमेशा याद रखेंगे, यह उन मूल्यों की याद दिलाता है जिन्हें हम प्यार, एकता और परंपरा के रूप में मानते हैं.

 

Dravya Dholakia Wedding

एक अलग पोस्ट में उन्होंने कहा, “सात साल की कड़ी मेहनत के बाद शादी हुई. जब हम दिल्ली में नरेंद्र मोदी से मिले थे तो हमने उन्हें दुधला गांव में भारतमाता सरोवर का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया था. हमने उन्हें दो अवसरों के लिए आमंत्रित किया था – एक सरोवर उद्घाटन के लिए और दूसरा शादी के लिए.

सावजी ढोलकिया को एक ऐसे हीरा व्यापारी के रूप में जाना जाता है जो हर साल अपने कर्मचारियों को महंगी कार और फिक्स्ड डिपॉजिट सहित कई लग्जरी चीजें गिफ्ट करते हैं. इस साल उनकी हीरा कंपनी ने दिल्ली में अपने कर्मचारियों को 600 कारें गिफ्ट दी हैं.

 

Dravya Dholakia Wedding

साल 1992 में सावजी धनजी ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर सूरत में हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज इस कंपनी में 6500 से ज्यादा कर्मचारी हैं.

Dravya Dholakia Wedding

वर्तमान में कंपनी के अध्यक्ष सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को महंगे तोहफे देने के लिए जाने जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सावजी धनजी ढोलकिया की नेटवर्थ 12,000 करोड़ के करीब है.

 

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *