ताज़ा खबर
Home / देश / रिश्वत लेते हुए पेशकार गिरफ्तार
रिश्वत लेते हुए पेशकार गिरफ्तार

रिश्वत लेते हुए पेशकार गिरफ्तार

बदायूं : बदायूं में इंस्पेक्टर, दरोगा और हेड कांस्टेबल के बाद एंटी करप्शन टीम ने तहसीलदार के पेशकार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह मामला दातागंज तहसील का है। यहां तहसीलदार कोर्ट में राजीव शर्मा पेशकार के पद पर तैनात है। उसने बसीयत दर्ज कराने के नाम पर पांच हजार रुपये मांगे थे।

मूलरूप से दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव केशवपुर निवासी शिक्षक नंदकिशोर के नाम उनके पिता जगदीश चंद्र ने जमीन की बसीयत कर दी थी। इससे उन्होंने बसीयत को तहसीलदार कोर्ट में ले जाकर दाखिल कर दिया, लेकिन किसी वजह से उनकी मां शांति देवी ने उस पर एतराज कर दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी सहमति दे दी थी।

तब से पेशकार बसीयत दर्ज कराने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। जब पेशकार नहीं माना तो शिक्षक ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी, जिससे एंटी करप्शन टीम ने बुधवार दोपहर दातागंज तहसील आकर अपना जाल बिछा दिया। जैसे ही शिक्षक ने पेशकार को पांच हजार रुपये दिए कि टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार लिया। अब उसके खिलाफ मूसाझाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

देश में धड़ल्लेे से बिक रहे हैं नकली हॉलमार्क वाले गहने

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के आगरा में स्वर्ण माफिया सोने के गहनों की शुद्धता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *