लड़की को लड़की से हुआ प्यार,दोनों लड़कियों ने थानेदार से शादी करवाने की मांग

लड़की को लड़की से हुआ प्यार,दोनों लड़कियों ने थानेदार से शादी करवाने की मांग

पाली. राजस्थान के पाली जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो लड़कियों को एकदूसरे से प्यार हो गया. रविवार को दोनों पुलिस स्टेशन पहुंच गई और पुलिस से शादी करवाने की गुहार लगाने लगी. पुलिस भी दोनों की जिद देखकर हैरान रह गई. मामला पाली जिले के जैतपुर थाने का है. थानेदार ने दोनों लड़कियों को समझाया लेकिन वो नहीं मानी और शादी करवाने का अनुरोध करती रहीं. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी. बाद में दोनों को पाली स्थित सखी सेंटर पर लाया गया जहां उनकी काउंसिलिंग की जाएगी.

पुलिस का कहना है कि दोनों लड़कियां पड़ोसी हैं. एक 20 साल की है जबकि दूसरी 25 वर्ष की है. पहले दोनों में दोस्ती हुई और यही दोस्ती अब प्यार में बदल गई है. दोस्ती में प्यार में बदली तो शादी करने का फैसला किया. परिवार के डर से दोनों जैतपुर थाने पहुंच गई. थाना प्रभारी से शादी करवाने की बात कही. एक बार तो थाना प्रभारी को भी दोनों की अर्जी पर भरोसा नहीं हुआ.

सर! हमारी शादी करवा दो
दोनों लड़कियों ने एसएचओ के सामने अपने प्यार का इजहार किया और शादी करने की इच्छा जताई. एसएचओ ने पहले तो दोनों को अपने स्तर पर समझाने का प्रयास किया. जब लड़कियों ने जिद नहीं छोड़ी तो दोनों के परिजनों से फोन पर बात कराई. फिर भी दोनों लड़कियां टस से मस नहीं हुईं. इतना ही नहीं दोनों ने घर जाने से ही इनकार कर दिया. अंत में थक-हारकर पुलिस ने शाम को दोनों को पाली स्थित सखी सेंटर पर काउंसिलिंग के लिए भेज दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तेल्हा नाला के साथ ही अन्य छोटे-बड़े नालो का गहरीकरण एवं चैड़ीकरण का कार्य शीध्रता से जारी,
Next post तेज आवाज/मोडिफाईड सायलेंसर लापरवाह वाहन चालक पर यातायात पुलिस दुर्ग की कार्यवाही