ताज़ा खबर
Home / देश / ऑनलाइन गेमिंग का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, 12 आरोपी गिरफ्तार
ऑनलाइन गेमिंग का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, 12 आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन गेमिंग का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, 12 आरोपी गिरफ्तार

महादेव बेटिंग एप की तर्ज पर ऑनलाइन गेमिंग का झांसा देकर करोड़ों की ठगी के खेल का भंडाफोड़ मंगलवार को हुआ। नैनी में अंतरराज्यीय गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल-लैपटॉप के साथ ही बड़ी संख्या में प्री एक्टिवेटेड सिम बरामद किए गए।

यही नहीं, प्रयागराज पुलिस के इनपुट पर ही महाराजगंज व बिहार के गोपालगंज में भी गिरोह से जुड़े 28 लोगों को पकड़ा गया। गिरोह के यूपी हैंडलर व अन्य कुछ लोगों की तलाश जारी है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि नैनी के महेवा पट्टी में कुछ बाहरी लोग संदिग्ध गतिविधियों में जुटे हैं।

इस पर डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में नैनी इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा व एसओजी यमुनापार प्रभारी रणजीत सिंह ने सोमवार शाम महेवा पट्टी स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट पर छापामारा। वहां कुल 12 लोग मिले। तलाशी में फ्लैट से पांच लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन व 52 प्री एक्टिवेटेड सिम कार्ड मिले।

एक रजिस्टर भी मिला, जिसमें करोड़ों के लेनदेन का लेखाजोखा था। थाने लाकर पूछताछ में खुलासा हुआ कि सभी ऑनलाइन गेमिंग का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह महादेव एप की तर्ज पर ठगी करते हैं।

ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर पहले वह लोगों को फंसाते हैं और फिर बड़ी धनराशि लगाने पर उनकी रकम हड़प कर जाते हैं। गिरफ्तार सदस्यों में यूपी के अलग-अलग जनपदों के साथ ही छत्तीसगढ़ के भी युवक शामिल हैं।

 

तीन वेबसाइटों से ठगी, छत्तीसगढ़ में सरगना
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने ठगी के लिए तीन वेबसाइट बना रखी थीं। इन्हीं पर लोगों को ऑनलाइन गेमिंग का झांसा देकर शिकार बनाया जाता था। प्रारंभिक पड़ताल में इस बात के संकेत मिले हैं कि देश के कई राज्यों में संचालित किया जा रहा यह पूरा खेल छत्तीसगढ़ से ऑपरेट किया जा रहा था। फिलहाल, उसके यूपी हैंडलर की तलाश में टीमें लगी हैं।

सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में उनसे जो जानकारी मिली, उसके आधार पर महाराजगंज व बिहार के गोपालगंज जनपद की पुलिस को भी इनपुट दिया गया। जहां कुल 28 लोग गिरफ्तार किए गए। गिरोह के कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

ये हुए गिरफ्तार
1-सूरज चौरसिया निवासी पट्टी प्रतापगढ़
2-पीयूष यादव निवासी रायगंज कोतवाली गाजीपुर
3-घनश्याम वर्मा निवासी कोतवाली बिलासपुर
4-हिमांशु यादव निवासी कोतवाली गाजीपुर
5-मनीष निषाद निवासी डांडी, बालोद छत्तीसगढ़
6-अजीम फरीद निवासी रायगंज, कोतवाली गाजीपुर
7-शादाब निवासी टाउनहाल निगाही बेग कोतवाली गाजीपुर
8-प्रवीण वर्मा निवासी दयालवन मधुबन रोड, बिलासपुर छत्तीसगढ़
9-विजय निषाद निवासी बालोद छत्तीसगढ़
10-राहुल कामले निवासी गांधी चौक सिटी, बिलासपुर छत्तीसगढ़
11-मो.समीर निवासी गोपीगंज बस स्टैंड, गोसाईगंज भदोही
12-आशुतोष यादव निवासी रायगंज कोतवाली, गाजीपुर।

About jagatadmin

Check Also

कागज मांगने पर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को चलती गाड़ी से घसीटा

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पोस्ट चालान कर रहे एक ट्रैफिक पुलिस के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *