ताज़ा खबर
Home / देश / भाई ने ठुकराया तो देवर ने भर दी भाभी की मांग

भाई ने ठुकराया तो देवर ने भर दी भाभी की मांग

समस्तीपुर। विद्यापति प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में सगे भाई ने पत्नी को ठुकरा कर दो बच्चों के जीने का सहारा छीन लिया। तब स्वजन की सहमति से देवर ने भाभी की मांग भरी।

भाभी का पहले पति से घरेलू विवाद था। चार साल पूर्व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पंचायत रखी गई। दोनों के अभिभावक भी थे। पहले तो पति-पत्नी को मिलाने का प्रयास किया गया। जब बात नहीं बनी तो पंचों ने फैसला लिया कि पति-पत्नी में कोई संबंध नहीं रहेगा।

महिला दोनों बच्चों के साथ मायके में रहेगी। गत साल पति ने दूसरी शादी रचा ली। इसके बाद छोटे भाई ने स्वजन की सहमति से भाभी और दोनों बच्चों को भी रखने का निर्णय लिया। उसने भाभी से विद्यापतिधाम मंदिर में शादी रचा ली। इस क्षण के साक्षी वर और वधू पक्ष के स्वजन व ग्रामीण रहे।

प्रखंड के हजपुरवा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हजपुरवा राजा के एक शिक्षक द्वारा विद्यालय की एक छात्रा के मोबाइल पर गलत एसएमएस भेजने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उस शिक्षक की पिटाई कर दी। सोमवार को विद्यालय में सभी शिक्षक मौजूद थे।

उसी क्रम में विद्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने शिक्षक उमेश दास को पकड़ उसकी पिटाई कर दी। विद्यालय के शिक्षक को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में 112 पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शिक्षक को मारपीट से बचाते हुए थाना ले गई।

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश शर्मा ने बताया कि हमें भी घटना की सूचना मिली है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है विभागीय जांच कराई जा रही है। थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि जांच कराई जा रही है। शिक्षक हिरासत में है।

About jagatadmin

Check Also

कागज मांगने पर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को चलती गाड़ी से घसीटा

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पोस्ट चालान कर रहे एक ट्रैफिक पुलिस के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *