ताज़ा खबर
Home / देश / सांप के डंसने से नागा साधु महंत लालगिरी की हुई मौत
सांप के डंसने से नागा साधु महंत लालगिरी की हुई मौत

सांप के डंसने से नागा साधु महंत लालगिरी की हुई मौत

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के मरासिल्ली पहाड़ पर नागा साधु महंत लालगिरी को सांप ने डंस लिया. महंत लालगिरी की मृत्यु हो गई है. स्थानीय लोगों ने उन्हें डंसने वाले सांप को पकड़ लिया है. बता दें कि नामकुम के मरासिल्ली पहाड़ को शिवलोक धाम के नाम से जाना जाता है.

बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में सांप ने काटा

नामकुम थाना क्षेत्र के राजा उलातू के उनीडीह स्थित शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ पर रहने वाले नागा साधु शनिवार की रात जमीन पर सो रहे थे. इसी दौरान बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में जहरीले सांप ने काट लिया. इसकी वजह से महंत लाल गिरी की मौत हो गई.

ट्रस्ट के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों में शोक की लहर

घटना की जानकारी मिलते ही राजधानी रांची के शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ ट्रस्ट के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी के अनुसार, साधु काफी दिनों से पहाड़ पर रह रहे थे. बीच-बीच में अन्य जगहों पर भी आना-जाना करते थे. तीन दिन पहले ही पहाड़ पर लौटे थे.

रात के 3 बजे बिगड़ी साधु की हालत, कार्तिक को बुलाया

बताया जाता है कि शनिवार की रात शिवलोक धाम में बने कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर सो गए थे. रात 3 बजे उनकी हालत बिगड़ने पर उन्होंने पहाड़ के नीचे दुकान चलाने वाले कार्तिक को फोन किया. कहा कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है. सांप ने काट लिया है. जल्दी आओ.

झाड़-फूंक शुरू होने से पहले ही हो गई साधु की मौत

कार्तिक एक अन्य साथी को लेकर पहाड़ पर चढ़ रहा था. तभी रास्ते में महंत लाल गिरी मिले. आनन-फानन में कार्तिक उन्हें लेकर राजाउलातू चौक पहुंचा. झाड़-फूंक शुरू होने से पहले ही साधु गिर गए. वहीं उनकी मौत हो गई.

कमरे में मिला जहरीला सांप, स्थानीय लोगों ने पकड़ा

घटना की सूचना मिलने पर ट्रस्ट के सदस्य एवं स्थानीय लोग पहाड़ पर पहुंचे. उन्होंने महंत लाल गिरी के कमरे की जांच की, तो उसमें एक जहरीला सांप मिला. इस सांप को सांप पकड़ने वाले स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं मामले की जांच शुरू कर दी.

अंतिम दर्शन के लिए जुटे लोग

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में मातम पसर गया. साधु को मानने वाले लोग दूर-दूर से उनके अंतिम दर्शन के लिए शिवलोक धाम पहुंचे. साधु को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए आ रहे लोगों ने उनके शव पर फूल-माला भी चढ़ाए.

लातेहार के रहनेवाले थे महंत लाल गिरी

नागा साधु महंत लाल गिरी बाबा मूल रूप से लातेहार के रहने वाले थे. वह अलग-अलग जगहों पर भ्रमण करते रहते थे. शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ पर काफी दिनों से रह रहे थे. मरासिल्ली पहाड़ आने से पहले नामकुम रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित मुक्तिधाम के मंदिर एवं शनि मंदिर में रहते थे.

About jagatadmin

Check Also

कागज मांगने पर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को चलती गाड़ी से घसीटा

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पोस्ट चालान कर रहे एक ट्रैफिक पुलिस के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *