ताज़ा खबर
Home / देश / दहेज न देने पर महिला को पीटा
दहेज न देने पर महिला को पीटा

दहेज न देने पर महिला को पीटा

यूपी: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है। कभी स्टंटबाजी का वीडियो सामने आता है तो कभी मारपीट का। इसी तरह का एक और मामला यूपी के एटा से सामने आया है। वायरल वीडियो में एक महिला को एक लड़की और एक महिला पीटती नजर आ रही है, जबकि एक व्यक्ति पीड़िता को बचाने हुए दिख रहा है। महिला की पिटाई इस कदर की गई है कि उसकी हालत खराब हो गई।

जानकारी करने पर पता चला कि दहेज न देने पर उसके ससुराल वाले कई दिनों से उत्पीड़न कर रहे हैं। आए दिन उसके साथ मारपीट की जा रही है। सोमवार को सोशल मीडिया पर जो मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से विवाहिता का ससुराल में उत्पीड़न हो रहा है। वीडियो में सास और ननद महिला को पीटती नजर आ रही हैं, जबकि ससुर बचाते दिख रहे हैं। मामले में कार्रवाई के लिए भाई ने कोतवाली अलीगंज में जाकर तहरीर दी है।

कोतवाली अलीगंज के गांव अमरौली रतनपुर निवासी साजन गुप्ता पुत्र सतीश चन्द्र गुप्ता ने बहन सपना गुप्ता की शादी करीब दो माह पूर्व केशव गुप्ता उर्फ विक्की पुत्र दीपचन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला बढईयान थाना जैथरा के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालीजन दहेज में पांच लाख की मांग करने लगे। न देने पर उत्पीड़न करते थे।

आरोप है कि सास सुमन गुप्ता, ननद नेहा पत्नी गोपाल गुप्ता, रिचा गुप्ता पुत्री दीपचन्द्र गुप्ता, पति केशव उर्स विक्की मारपीट कर उत्पीड़न कर रहे हैं। आरोप है कि सोमवार दोपहर को भी ससुरालीजनों ने मिलकर बहन सपना की पिटाई की। सोशल मीडिया पर बहन की पिटाई करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। विवाहिता को सास, ननद पिटाई कर रही है और कमरे से बाहर निकाल रही है। मामले में भाई ने ससुरालीजनों के विरूद्ध कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी है।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *