ताज़ा खबर
Home / देश / तीसरे फेज की वोटिंग से पहले PM मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा खत, फिर जीत का जताया भरोसा

तीसरे फेज की वोटिंग से पहले PM मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा खत, फिर जीत का जताया भरोसा

Lok Sabha Elections 2024: 

लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखा. पत्र की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘मेरे साथी कार्यकर्ता अमित शाह, आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होंगे. 13 साल की उम्र में आपने आपात‌काल के खिलाफ खड़े लोगों को सहयोग देते हुए अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की. 40 के दशक से जनकल्याण के विभिन्न कार्यों में आपने मेरे साथ काम किया, तभी से ही मैंने आपका समाज सेवा और भारत के उत्थान के प्रति अटूट समर्पण करीब से देखा है. पार्टी का अध्यक्ष सरहते हुए आपने ऐतिहासिक सदस्यता अभियान चलाए, जिसके परिणामस्वरुप हमने BJP को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के अपने साझा सपने को साकार किया

PM ने आगे लिखा, ‘भारत के गृह मंत्री रहते हुए अनुछेद 370 समाप्त करने से लेकर CAA एवं भारतीय न्याय संहिता जैसे महत्वपूर्ण नीतियों को पारित करवाना और नए सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना केंद्रीय मंत्री के रूप में आपने अनेक महत्वपूर्ण निर्णयों में अहम भूमिका निभाई है. आप संसद में एक उत्कृष्ट वक्ता रहे हैं, और जटिल से जटिल मुद्दों को भी स्पष्ट हरीके से समझाने में सक्षम रहे हैं. आप राज्य और केंद्र सरकार में सफल मंत्री के साथ-साथ पार्टी के सबसे मूल्यवान कार्यकतों में से हैं, जो आज भी भाजपा के विस्तार और विकास की दिशा में दिन-रात काम कर रहे हैं. आप एक ओर जहां देश के विकास लिए सदैव तत्पर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर के जनप्रतिनिधि की अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी शानदार तरीके से करते आये हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपकी कार्यशैली, अनुशासन और देश के प्रति आपकी अटूट निष्ठा के लिए गांधीनगर की जनता का स्नेह, उनकी सराहना एवं उनका समर्थन सदैव आपके साथ रखेगा.

आप जनता के भरपूर आशीर्वाद से संसद पहुंचेंगे’

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे. आपके लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से मैं विनय भाव से कहना चाहता हूं कि यह दुभाव साधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्वल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है. यह चुनाव पांच-छह दशकों के कांग्रेस के शासन काल में हमारे परिवार और परिवार के बुजुर्गों ने जो कर सहे हैं, उनसे मुक्ति पाने का अहम क्षण है. पिछले एक दशक के दौरान समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की अनेक कठिनाइयों को दूर किया गया है.

 ‘देश को होना होगा एकजुट’

उन्होंने आगे लिखा, ‘BJP को मिलने वाला हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और 2047 तक भारत को विकसित प्रयासों को गति देने वाला मत है. चुनाव के पहले दो चरणों के उत्साहजनक बताते हैं कि भारत की जनता इस चुनाव में हमारे इस विजन को सतत देने का मन बनाकर आगे बढ़ रही है. इसके अलावा, मैं आपसे पार्टी और उसके अलायंस के विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण उद्देश्यों के विरुद्ध मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह करता हूं. उनका एससी/एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना है, भले ही धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है. वे लोगों की मेहनत की कमाई को छीनकर अपने वोटबैंक को देने पर तुले हुए हैं. कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे ‘विरासत कर’ जैसे खतरनाक विचारों का समर्थन करेंगे. इहें रोकने के लिए देश को एकजुट होना ही होगा.

‘बूथ जीतने ध्यान करें केंद्रित’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इन दिनों गर्मियां काफी बढ़ गई हैं और इनसे लोगों को होने वाली असुविधाओं से मैं अवगत हूं. मगर यह चुनाव राष्ट्र के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि वे धूप तेज होने से पहले, सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान कर आए. यह जरूरी है कि हमारे कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लोगों बाहर निकालकर मतदान के लिए प्रोत्साहित करें. बूथ जीतने पर अपना ध्यान केंद्रित करें. संसदीय क्षेत्र में जीतने के लिए जरूरी है कि हम हर एक बूथ पर जीत सुनिश्चित करें. साथ ही इन सबके बीच मैं पार्टी के साथी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं वे अपनी और अपने आस पास के लोकों की सेहत का भी ख्याल रखें. मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है. आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं.

About jagatadmin

Check Also

कागज मांगने पर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को चलती गाड़ी से घसीटा

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पोस्ट चालान कर रहे एक ट्रैफिक पुलिस के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *