ताज़ा खबर
Home / देश / अनोखी बारात, पारंपरिक रीति रिवाज से बैलगाड़ी और बुलडोजर से निकले बाराती
अनोखी बारात, पारंपरिक रीति रिवाज से बैलगाड़ी और बुलडोजर से निकले बाराती

अनोखी बारात, पारंपरिक रीति रिवाज से बैलगाड़ी और बुलडोजर से निकले बाराती

सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी मे एक अनोखी बारात देखने को मिली है। एक गांव से ऐसी बारात निकली की चारों तरफ इसकी चर्चा हो रही है। बारात में लोग बैलगाड़ी और बुलडोजर पर बैठकर जा रहे हैं। बारातियों में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है। इस बारात को देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा। बैंड बाजा वाले बुलडोजर पर सवार थे।

दरअसल, मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड के एक छोटे से गांव तुमड़ी टोला में अनोखी बारात देखने को मिली है। इस गांव के किराना व्यवसायी राजेंद्र भलावी की शादी गांव से लगभग 3 किमी. दूर ग्राम पोनिया निवासी राजकुमार तेकाम की बेटी के साथ 26 अप्रैल को तय हुई। भलावी ने बारात ले जाने के लग्जरी गाड़ियों की जगह बैलगाड़ी और बुलडोजर का इस्तेमाल किया।

जब यह बारात निकली तो रास्ते में लोग देखते ही रह गए। पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार राजेंद्र भलावी दूल्हे बनकर बैलगाड़ी पर सवार होकर बारात निकाला। वहीं बुलडोजर पर बैंड बाजा वालों को बैठाया गया। बारात में ऊपर बुलडोजर पर बाजा बज रहा था और बाराती गोंडी धुन में नीचे नाच रहे थे। इतना ही नहीं आदिवासी परंपरा के अनुसार जहां बारात निकली।

बता दें कि आधुनिक युग में लग्जरी गाड़ियों से लोग बारात निकालते हैं। शहर हो या गांव लोग लाखों रुपये खर्च करके शादी करते हैं। वहीं इस अनोखे तरीके से बारात निकालना वो भी कम खर्च में चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *