ताज़ा खबर
Home / देश / वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई परिसर की सिक्योरिटी, एक्टिव हुईं जांच एजेंसियां

वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई परिसर की सिक्योरिटी, एक्टिव हुईं जांच एजेंसियां

वाराणसी: लोकसभा चुनावों की वोटिंग के बीच वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट समेत देश के 30 एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी वाराणसी एयरपोर्ट के आधिकारिक मेल पर दी गई है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट को मिली धमकी के बाद पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दिया गई है। पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मेल भेजने वाले को ढूंढने में जुट गई हैं। धमकी प्रथम दृष्टया किसी सिरफिरे की करतूत मानी जा रही है। फिर भी एयरपोर्ट प्रशासन इसे हल्के में नही ले रहा है। इसकी गंभीरता को समझते हुए प्रशासनिक अफसरों ने बैठक की और एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट के आसपास के गावों में फोर्स ने रूटमार्च किया।जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा मेल सोमवार को सुबह एयरपोर्ट के ऑफिशियल मेल पर मिला है।

एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हाल में आपात बैठक हुई। इसमें सीआईएसएफ़ और पुलिस के साथ ही सुरक्षा से जुड़े अधिकारी रहे।मेल भेजने वाले ने लिखा है कि हमने सभी एयरपोर्ट पर बम फिट कर दिया है। यह रिमोट का बटन दबाते ही ब्लास्ट हो जाएगा। इतना सुनते ही अधिकारी सतर्क हो गये। हाई अलर्ट घोषित करने के साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सोमवार को एयरपोर्ट के आस-पास के गांव, सगुनहा, बैकुंठपुर, मंगारी आदि गांवों में फोर्स ने रूट मार्च किया।

सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के ऑफिशियल मेल पर सोमवार को एक मेल मिला। उसमें वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। हालांकि यह किसी सिरफिरे की हरकत हो सकती है। लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय और स्थानीय खुफिया अफसरों के साथ बैठक हुई। इसके बाद मेल करनेवाले पर शिकंजा कसने का प्रयास जारी है।बता दें कि पिछले साल 9 सितम्बर 2023 और उससे पहले 2023 में होली के एक दिन पहले यह धमकी दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा अधिकारी सतर्क हो गये थे और सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

About jagatadmin

Check Also

कागज मांगने पर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को चलती गाड़ी से घसीटा

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पोस्ट चालान कर रहे एक ट्रैफिक पुलिस के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *