ताज़ा खबर
Home / देश / सुनील नारायण ने रच दिया इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

सुनील नारायण ने रच दिया इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Sunil Narine Record KKR vs RR IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नारायण आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक जमाया। सुनील नारायण ने 56 गेंदों में 13 चौके-6 छक्के ठोक 194.64 की स्ट्राइक रेट से 109 रन जड़े। इसी के साथ उन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने रॉयल्स के बल्लेबाज ध्रव जुरेल को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा।

न सिर्फ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बल्कि उन्होंने फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर संजू सैमसन का कैच लपका। इस प्रदर्शन के साथ सुनील नारायण ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है।सुनील नारायण आईपीएल के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने एक मैच में शतक लगाया। एक विकेट लिया और एक कैच लपका है। सुनील नारायण से पहले आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *