ताज़ा खबर
Home / देश / BPSC पास शिक्षक को बंदूक की नोक पर उठाया और कर दिया पकड़ुआ विवाह

BPSC पास शिक्षक को बंदूक की नोक पर उठाया और कर दिया पकड़ुआ विवाह

हाजीपुर. पकड़ुआ विवाह की कुप्रथा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट से आये फैसले के बाद भी इस कुप्रथा का अंत होता नहीं दिख रहा है. बिहार के हाजीपुर में पकड़ुआ विवाह का ताजा मामला सामने आया है. वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित बीपीएससी से चयनित शिक्षक के अपहरण करने की घटना सामने आने के बाद युवक के आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को आठ घंटे तक महुआ-ताजपुर मार्ग को शिवना चौक के पास जाम रखा. जाम के दौरान ही गुरुवार की दोपहर परिजन व ग्रामीणों को जानकारी मिली कि शिक्षक का अपहरण कर उसकी शादी करा दी गयी है. बाद में पुलिस ने एक घंटे के अंदर शिक्षक को बरामद करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. बाद में पुलिस ने शिक्षक को बरामद कर लिया. शिक्षक के बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

परिजनों ने दर्ज करायी अपहरण व मारपीट की प्राथमिकी

गुरुवार की दोपहर शिक्षक का पकड़ुआ विवाह कराने की सूचना परिजनों को मिली. इसके बाद पुलिस ने अपहृत शिक्षक एवं लड़की को बरामद कर थाना पर ले आयी. शिक्षक के परिजनों का आरोप है कि पातेपुर थाना के रेपुरा गांव निवासी राजेश राय ने अपने सगे-संबंधियों के साथ मिलकर शिक्षक गौतम कुमार का जबरदस्ती अपहरण कर लिया था तथा पिस्टल का डर दिखा कर अपनी पुत्री चांदनी कुमारी से पकड़ुआ विवाह करा दिया. शादी करने से इंकार करने पर शिक्षक के साथ मारपीट भी की गयी. वहीं इस मामले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने भी थाने में आवेदन देकर ड्यूटी के दौरान शिक्षक का अपहरण करने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष हसन सरदार ने बताया कि कथित तौर पर अपहृत शिक्षक को बरामद कर लिया गया है. परिजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपहृत शिक्षक का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *