बस अब 4 मीटर दूर मजदूर, सुरंग के बाहर बढ़ गई

बस अब 4 मीटर दूर मजदूर, सुरंग के बाहर बढ़ गई

उत्‍तराखंड सुरंग की खुदाई का काम अंतिम दौर में है। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्‍कर सिंह धामी को फोन कर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन का अपडेट लिया है। बताया जा रहा है कि बस दो मीटर खुदाई का काम और बचा है। पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया। उन्होंने टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर पर पूजा अर्चना कर सभी श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू होने की कामना की। धामी ने टनल में चल रहे मैन्युअली डिगिंग कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा डिगिंग कार्य हेतु पाइप में गए श्रमिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। सीएम धामी ने बाबा बौखनाग से मांगी दुआ

उत्‍तरकाशी सुरंग में अब सिर्फ 4 मीटर की खुदाई बची हुई है। चर्चा है कि आज देर शाम तक काम पूरा हो जाएगा। इस बीच सुरंग के बाहर मौजूद अफसरों में हलचल बढ़ गई है। पुलिस ब्रीफिंग की तैयारियां चल रही हैं। पिछले 17 दिनों से सुरंग में फंसे मजदूरों में आशा की नई किरण जगी है। उन्‍हें तैयार रहने के लिए कहा गया है। बचाव कार्यों पर प्रमुख अपडेट देते हुए केंद्र सरकार ने बताया कि सुरंग के अंदर ताजा पका हुआ भोजन और ताजे फल पहुंचाए जा रहे हैं। गैस कटर का उपयोग करके धातु की वस्तु (लैटिस गर्डर रिब) को काटने का काम शुरू किया गया और यह कार्य पूरा कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चाय बगान के पास मिली दो लाशें,
Next post एम्स की नर्सिंग अधिकारी ने तालाब में कूदकर दी जान,