



दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली की जनता के बीच जनमत संग्रह कराएगी। वह जनता से पूछेगी कि सीएम अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या जेल से ही सरकार चलानी चाहिए। राजधानी में नुक्कड़ सभाओं के जरिये भी रायशुमारी होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आज AAP पार्षदों और नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया।



शराब घोटाले की जांच की आंच सीएम केजरीवाल तक पहुंच चुकी है। आप के तमाम नेताओं ने आशंका जाहिर की है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। मामले मे प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहले ही आप के कई नेताओं को गिरफ्तार कर चुका है। अब उसके निशाने पर सीएम केजरीवाल हैं। ईडी ने उन्हें 2 नवंबर को तलब किया था। हालांकि, समन में कुछ खामियों का जिक्र कर वह पेशी में नहीं गए थे।