



कोरबा। जिले से अनोखा मामला सामने आ रहा है, यहां बांकीमोंगरा ईलाके में तीन वर्षीय मासूम बच्चों के मुंह में छिपकली के घुस जाने से उसकी मौत हो गई। नागिनभंटा मौहल्ले में सामने आई इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना उस वक्त सामने आई जब मासूम की मां कुछ सामान लेने दुकान गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की विवचेना कर रही है।



बताया जा रहा है, कि राजकुमार सांडे का पूरा परिवार नागिनभांठा में रहता है। दो भाई बहनों में सबसे छोटा जगदीश पांडे घर के पास खेल रहा था जबकि उसकी मां पास में ही मौजूद दुकान में कुछ सामान लेने गई हुई थी। इसी दौरान छिपकली मासूम के मुंह में घुस गई जिससे बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।
Jagatbhumi Just another WordPress site
