ताज़ा खबर
Home / अपराध / खाकी वर्दी पहनकर 35 लाख की लूट, CISF कांस्टेबल समेत 3 गिरफ्तार

खाकी वर्दी पहनकर 35 लाख की लूट, CISF कांस्टेबल समेत 3 गिरफ्तार

नॉर्थ दिल्ली:  सब्जी मंडी इलाके में 6 फरवरी को खाकी वर्दी पहनकर 4 फर्जी पुलिसवालों ने एक शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया.उसके बाद वर्दीधारियों ने उस शख्स को वेगनर कार में बैठाया और कार में पूछताछ के बहाने कई किलोमीटर दूर तक ले गए.

बाद में उन्होंने उससे 35 लाख लिए और कार से बाहर निकाल कर कार समेत सभी चारों वर्दीधारी फरार हो गए.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. डीसीपी नॉर्थ सागर कलसी ने बताया की पीड़ित की निशानदेही पर मौके के तमाम सीसीटीवी खंगाले गए है.

पीड़ित ने बताया की आरोपियों ने जो 25 लाख लूटे थे उसमें 20-20 रुपए के नोटों के बंडल ज्यादा थे, लिहाजा पुलिस ने मुखबिरों को एक्टिव किया, चूंकि 20-20 के नोटों की खपत पुरानी दिल्ली के व्यापारियों के बीच और इसके अलावा होलसेल मार्केट में होती है.

मुखबिरों ने जल्द ही पुलिस को 9 फरवरी को जानकारी दी की शाहदरा इलाके में कुछ लोग नोटों को बदलने के लिए आने वाले हैं, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में एक CISF का कांस्टेबल भी है जो मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा में तैनात रहता है.

 

 

 

 

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *