ताज़ा खबर
Home / देश / महापंचायत में हंगामा, महिला ने चप्पलों की बौछार

महापंचायत में हंगामा, महिला ने चप्पलों की बौछार

दिल्ली:  छतरपुर में श्रद्धा वालकर की हत्या को लेकर बुलाई गई महापंचायत में एक महिला ने भरी सभा में मंच पर एक शख्स की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का आयोजन हिंदू एकता मंच की ओर से किया गया था।

‘बेटी बचाओ महापंचायत’ के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम के मंच पर एक महिला अपनी परेशानी बताने के लिए मंच पर चढ़ी थी।

कुछ देर बाद ही पास में खड़े शख्स पर चप्पलों की बरसात कर दी। पुलिस का कहना है कि महिला और शख्स के बीच व्यक्तिगत झगड़े का मामला है।

बेटी बचाओ कार्यक्रम इनका कोई वास्ता नहीं है। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला ने दुप्पटे से अपने चेहरा ढका हुआ है। भाषण देने के बाद महिला ने अपने पैरों से चप्पल उतारी और पास खड़े शख्स की पिटाई कर दी।

कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग दंग रह जाते हैं। अफरा-तफरी के बीच कुछ लोग शख्स को बचाने आते हैं, लेकिन महिला नहीं रुकती है। महिला एक के बाद एक, कई बार चप्पल से शख्स की पिटाई करती है।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *