



सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि भारतीय सेना चीनी सेना की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है। इसमें लद्दाख क्षेत्र के नजदीक प्रशिक्षण क्षेत्रों में किया जा रहा अभ्यास शामिल है। उन्होंने कहा कि पैंगोंग झील इलाके में सेनाओं को पीछे हटाने के बाद से दोनों पक्षों की ओर से किसी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ।जनरल नरवणे ने कहा कि सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया अभी तक सद्भावपूर्ण रही है, लेकिन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारतीय सेना प्रभावी निगरानी रख रही है।चीनी सेना के अभ्यास पर सेना प्रमुख ने कहा, ‘प्रशिक्षण क्षेत्रों में हमने कुछ मूवमेंट देखा है। यह वार्षिक अभ्यास है।




वे अभ्यास के लिए आते हैं। हम भी प्रशिक्षण क्षेत्रों में जाते हैं। हम लगातार निगाह रख रहे हैं। एलएसी पर हमारे बल तैनात हैं और किसी कार्रवाई या गतिविधि से निपटने के लिए वे पर्याप्त हैं।’ उन्होंने कहा, ‘महत्वपूर्ण यह है कि हम बात कर रहे हैं। यह जानना अहम है कि दो चरणों के बीच की अवधि में विश्वास बनाना होगा। मुझे लगता है कि विश्वास बना है.. क्योंकि इसी विश्वास की वजह से शायद हम अन्य इलाकों में आगे बढ़ सकेंगे जहां अभी भी मुद्दों का समाधान होना है।’ जनरल नरवणे ने कहा कि जब तक सेनाएं पीछे नहीं हट जातीं, भारत उत्तरी सीमा पर अपनी बढ़ी हुई मौजूदगी को बरकरार रखेगा।सेना प्रमुख ने बताया कि अग्रिम मोर्चो(सीमा) पर तैनात हमारे जवान कोरोना संक्रमित नहीं हुए हैं क्योंकि हमारा जो जवान बाहर से सीमा क्षेत्र में पहुंचा उसे तीन चरणों में जांच करने के बाद तैनाती दी गई। इसलिए हम पाकिस्तान और चीन से लगने वाली सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं।
Jagatbhumi Just another WordPress site
