ताज़ा खबर
Home / देश / देश में कोरोना से एक दिन में 3,689 की मौत,कई राज्‍यों ने बढ़ाई पाबंदियां

देश में कोरोना से एक दिन में 3,689 की मौत,कई राज्‍यों ने बढ़ाई पाबंदियां

देश में दिन पर दिन गहराते जा रहे कोरोना के संकट में अब एक दिन में सर्वाधिक मौतें होने का रिकार्ड बना है। रविवार सुबह आठ बजे जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने नियमित आंकड़ जारी किए तो बीते 24 घंटों में 3,689 लोगों की कोरोना से मौत होने की जानकारी सामने आई। इस तरह भारत में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,15,542 हो गई है। इस दौरान संक्रमण के 3,92,488 नए मामले आए। इनको मिलाकर अब तक 1,92,57,457 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 अप्रैल से तीन मई तक लगे कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं ओडिशा सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पांच मई से राज्य में 14 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है।

हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर में उठाए गए सख्‍त कदम

हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए राज्य में तीन मई से एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू कर दिया है। इससे पहले हरियाणा के नौ जिलों में वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया था। वहीं जम्मू-कश्मीर में 31 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी और कौशल विकास संस्थान बंद रहेंगे।

बीते 24 घंटों में कोरोना से जिन 3,689 और लोगों की मौत हुई उनमें महाराष्ट्र से 802, दिल्ली से 412, उत्तर प्रदेश से 304, कर्नाटक से 271, छत्तीसगढ़ से 229, गुजरात से 169, झारखंड से 169, राजस्थान से 160, तमिलनाडु से 147, पंजाब से 138, हरियाणा से 125, उत्तराखंड से 107, बंगाल से 103 और मध्य प्रदेश से 102 लोग शामिल हैं।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *