



कोंडागांव के फरसगांव में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने करमरी पंचायत के सरपंच पति की हत्या कर दी। प्रधानमंत्री सड़क योजना में लगी जेसीबी वाहन में आग लगाकर नक्सलियों ने जला दिया। इसके साथ गांव में उत्पात मचाया। बिरजुराम सलाम के पास से लगभग 50 हजार रुपये और मोबाइल छीनने के बाद उसकी हत्या कर और उसके मोटरसाइकिल पर नक्सलियों ने हाथ से लिखा पंपलेट लगा दिया।


