ताज़ा खबर
Home / अपराध / अंडरवियर में डेढ़ किलो सोने छिपाकर लाया मजदूर गिरफ्तार

अंडरवियर में डेढ़ किलो सोने छिपाकर लाया मजदूर गिरफ्तार

जयपुर.  जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग (Customs Department) ने गुरुवार सुबह जाँच के दौरान एक मजदूर के पास से 1502 ग्राम सोना बरामद किया है.

शारजाह से आ रहे मजदूर ने बेल्ट की स्ट्रिप और अंडरगारमेंट के अंदर बनी जेब में सोने को पेस्ट के फॉर्म में ला रहा था.

कस्टम विभाग के अधिकारियों के शक के आधार पर जाँच के दौरान मजदूर के अंडरगारमेंट्स से 1 किलो 800 ग्राम पेस्ट के रूप में बरामद हुआ.

भट्‌टी में 4 घंटे गर्म करने के बाद 1502 ग्राम शुद्ध सोना निकला.  बरामद सोना की कुल कीमत कीमत करीब 73 लाख रुपए है. कस्टम विभाग ने मजदूर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

दरअसल शारजहां से जयपुर आने वाली एयर अरेबिया की फ्लाइट (G9435) गुरुवार सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थी.

सभी यात्रियों की जाँच के दौरान कस्टम विभाग को एक यात्री पे शक हुआ. कस्टम विभाग के अधिकारी ने जब उस

युवक की जांच – पड़ताल की तो युवक के पास से 1.5 किलो 24 ग्राम सोना बरामद हुआ. युवक के पास से बरामद सोना 99.50% शुद्ध है.

इसकी कीमत 73 लाख 1 हजार 664 रुपये है. कस्टम विभाग ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

युवक ने सोना को लिक्विड और पाउडर बनाकर अंडरवियर  में छिपा रखा था. युवक ने पूछताछ में बताया कि वह जोधपुर का रहने वाला है और खाड़ी देश शारजाह में मजदूरी करता है.

उसे शारजाह एयरपोर्ट पर एक युवक मिला था.  उसने टिकट का लालच देते हुए सोने का पाउच और स्ट्रीप जयपुर पहुंचाने का ऑफर किया था.

मजदूर ने बताया कि सोने का पाउच और स्ट्रीप देने वाले व्यक्ति ने नहीं बताया था की पैकेट्स  किसको देने हैं.

उसने कहा था कि एयरपोर्ट से बाहर आते ही पैकेट्स लेने वाला व्यक्ति खुद पहचान लेगा.

जिसके बाद उसने टिकट के पैसे बचाने के लालच में सोना लाना स्वीकार कर लिया.

About jagatadmin

Check Also

नौ लाख रुपये नकद और शादी के सारे गहने लेकर शिलांग पहुंची थी सोनम

सोनम नौ लाख रुपये नकद और शादी में मिले गहने लेकर शिलांग गई थी। इन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *