ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / शिक्षक दिवस पर ब्रह्माकुमारी संस्था ने दिया इस वर्ष का ‘‘शिक्षक गौरव सम्मान’’

शिक्षक दिवस पर ब्रह्माकुमारी संस्था ने दिया इस वर्ष का ‘‘शिक्षक गौरव सम्मान’’

कासगंजः प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नदरई गेट कासगंज स्थित केन्द्र पर आज शिक्षक दिवस धूमधाम एवं आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से वर्ष 2025 का शिक्षक गौरव सम्मान पूर्व शिक्षक पार्वती वल्लभ वशिष्ठ वर्ष 2025 को प्रदान किया गया। संस्था की प्रभारी सरोज दीदी ने उन्हें सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किया तथा शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर समस्त शिक्षक जगत को सम्मानित किया गया। शिक्षक गौरव सम्मान ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों की गिरावट आज चिंता का विषय है। शिक्षा में मूल्यों को लाने का कार्य ब्रह्माकुमारी संस्था बखूबी कर रही है।

संस्था पिछले कई वर्षों से शिक्षक दिवस के अवसर पर समाज के एक वरिष्ठ शिक्षक को शिक्षक गौरव सम्मान प्रदान करती आ रही है। संस्था का मानना है कि शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्तित्व होता है जो दीपक की भांति स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशित करता है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, राजयोगिनी सरोज दीदी, करुणा दीदी, विनय जैन, पार्वती वल्लभ वशिष्ठ ने दीप प्रज्जवलन करके किया। ईश्वरीय स्मृति एवं मधुर गीतों से वातावरण पवित्रता एवं आध्यात्मिकता से भर गया। नन्हीं छात्रा कुमारी चिया ने मनमोहक नृत्य द्वारा सभी शिक्षकों का स्वागत किया।

सेवाकेन्द्र प्रभारी राजयोगिनी सरोज दीदी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही समाज का ऐसा व्यक्ति है जिसके पास अपार शक्तियाँ हैं। शिक्षक में लोग चरित्र निर्माण, भेदभावमुक्त दृष्टि, उदारहृदय वाला, प्रेम और स्नेहयुक्त व्यवहार करने वाला, मूल्यों का सिंचन करने वाला, ज्ञानी हो ऐसी आशा से देखते हैं। शिक्षकों से ही समाज को एक आशा है। वह चाहे तो लोगों में विवेक जागृत कर सकता है तथा विश्व को सुंदर बना सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली में जीवन मूल्यों की शिक्षा का अभाव है इसे सरकारी स्तर के साथ साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी लागू करना होगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज के पथ-प्रदर्शक होते हैं। सरकार ने भी शिक्षकों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनायें चालू की हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के प्रति ब्रह्माकुमारी संस्था का आभार व्यक्त किया।

वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका करुणा दीदी ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं इसलिए शिक्षा को केवल रोजगार तक न सीमित रखकर इसे जीवन निर्माण और मूल्य आधारित समाज के निर्माण का साधन बनाया जाना चाहिए। शिक्षा में आध्यात्मिकता का समावेश करने से ही शिक्षा में मूल्य आयेंगे।

इस अवसर पर गत विश्व बन्धुत्व दिवस पर आयोजित किये गये रक्तदान शिविर पर रक्त दान करने वाले रक्तवीरों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन मधुर मधुर पुंडीर ने सहजता और मधुरता के साथ किया तथा समापन पर सभी को ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर नगर के शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही। जिनमें राम प्रकाश चौहान, सरवन सिंह, वेद राम वर्मा, गौरव शाक्य, योगेंद्र सिंह, देवी चरण, संजय उपाध्याय,अखिलेश सक्सेना, सुनील वशिष्ठ, सत्यनारायण, डॉ अमित यादव, अनीता सक्सेना, हेमा पांडेय,ऋचा, सुविता सिंह, ब्रजकिशोर, विपिन शर्मा, अतुल चौहान, सचिन पुण्ढ़ीर, अमित राघव, गौरव कुमार सिंह, नंदकिशोर अरविंद कुमार, अमित दुबे, अनुपम शर्मा, विपिन भारद्वाज, संजीव दुबे, अमित सक्सेना, ऋतुराज सिंह, दीपक सक्सेना, रामचंद्र सिंह, श्वेता गुप्ता अंशुल वर्मा, आरती कश्यप, विजय कुमार, करन सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, अल्तमश कुरैशी, सुभाष चंद्र गुप्ता, ह्रदेश पुण्ढ़ीर, मनोज शर्मा, एलिश सहाय, अंजना पाठक, प्रवीण कुमार शर्मा, रामनरेश, गौरव शर्मा, आयुषी पुण्ढ़ीर, मंजू, लक्ष्मी, नीरज, आरती, वैष्णवी, दिव्य, लक्ष्य, गीता, शक्ति आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *