



सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिलहाटी स्थित अशोक सा मिल में उप वनमंडल अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सा मिल परिसर से अवैध रूप से संग्रहित काष्ठ बरामद किया गया।



काष्ठ संबंधी लेखा-जोखा की जांच में भी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। इस पर सा मिल संचालक अशोक जायसवाल के विरुद्ध छत्तीसगढ़ काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध काष्ठ जप्त कर लिया गया। विभाग ने इस संबंध में POR प्रकरण क्रमांक 20793/05 दिनांक 23 अगस्त 2025 दर्ज किया है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
